खगड़िया : सदर अस्पताल में इलाज करवा रहे मंडल कारा का एक बंदी सदर अस्पताल से फरार हो गया. हालांकि पुलिस अधिकारी ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार इलाजरत कैदी कोठिया पंचायत के इस्लामपुर निवासी मो सोनू बताया जाता है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घंटा के अंदर सन्हौली ब्रिज के पास से मो सोनू को गिरफ्तार कर लिया. उल्लेखनीय है कि मो सोनू को मोबाइल चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था,
जिसे इलाज के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. शनिवार को वह सदर अस्पताल से फरार हो गया. इसकी खबर सोशल मीडिया सहित चौक-चौराहों तक फैल गयी. बंदी के फरार होने की चर्चा दिन भर होती रही. जितने लोगों को इस बात की जानकारी मिल रही थी उतनी तरह की बातें हो रही थी. हालांकि पुलिस पदाधिकारियों ने बंदी के फरार होने की पुष्टि नहीं की. इस चर्चा के बीच पुलिस कह रही है कि बंदी को आवश्यक जांच के लिए सदर अस्पताल से बाहर ले जाया गया था. बंदी फरार होने की बात अफवाह और बेबुनियाद है.