बेलदौर : थाना क्षेत्र के तेलिहार गांव में आपसी रंजिश के कारण दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट में एक पक्ष के नौ एवं दूसरे पक्ष के एक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर पूर्व के रंजीश को सुलह कराने गये एक पक्ष के लोगों के साथ दूसरे पक्ष के लोग बुरी तरह उलझ गये. मामला मारपीट में तब्दील हो गयी. लगभग आधे घंटे तक चली लाठी के प्रहार से एक पक्ष के विद्यानंद सिंह समेत नौ लोग एवं दूसरे पक्ष के सतीश सिंह घायल हो गये.
आनन फानन में सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराकर पुलिस प्रतिवेदन पर इलाज कराया जा रहा है. घटना की छानबीन एवं पीड़ित का बयान लेने पहुंचे थानाध्यक्ष को पीड़ित समेत मुखिया अनिल सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पंचायत भवन की ओर आ रहे थे. लेकिन रास्ते में ही रोककर पूर्व के रंजिश के कारण सतीश सिंह समेत एक दर्जन के करीब लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में विद्यानंद सिंह ,राजेश सदा ,
सिको सदा ,डबलू चौधरी ,अशोक चौधरी ,अजय चौधरी की हालत गंभीर है. वही दूसरे पक्ष के सतीश सिंह का भी इलाज पीएचसी में किया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. दोनों पक्षों के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि उक्त घटना से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.