10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि निकासी में फर्जीवाड़ा

खगड़िया : पहले से लाखों रुपये के वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित किये गये प्रधानाध्यापक द्वारा निलंबन अवधि में करीब 2.74 लाख रुपये स्कूल के खाता से निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. पूरे मामले को डीइओ सुरेश साहु ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं. ताजा मामला अलौली […]

खगड़िया : पहले से लाखों रुपये के वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित किये गये प्रधानाध्यापक द्वारा निलंबन अवधि में करीब 2.74 लाख रुपये स्कूल के खाता से निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. पूरे मामले को डीइओ सुरेश साहु ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं. ताजा मामला अलौली के मध्य विद्यालय खैरी खुटहा से जुड़ा हुआ है.

विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक रामानंद कुमार ने बताया कि निलंबित प्रधानाध्यापक राजेश्वर कुमार ने निलंबन अवधि में विद्यालय के बैंक खाता से लाखों रुपये की निकासी कर ली है. इसकी जानकारी लिखित रूप से विभागीय अधिकारियों को दे दी गयी है. बता दें कि पूर्व के दो वित्तीय वर्ष में पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि डकारने के आरोप में मध्य विद्यालय खैरी खुटहा के तत्कालीन प्रधानाध्यापक राजेश्वर कुमार का निलंबन 20 फरवरी को किया गया था.

प्रभार के लेन-देन में फंसा पोशाक राशि का वितरण : इधर, विद्यालय का प्रभार अब तक पूर्व प्रधानाध्यापक ने वर्तमान प्रधानाध्यापक रामानंद कुमार को नहीं सौंपा है. मध्य विद्यालय खैरी खुटहा के वर्तमान प्रधानाध्यापक ने बताया कि मजबूरी में डीइओ के आदेश पर नया बैंक खाता खोलकर एमडीएम का संचालन किया जा रहा है. प्रभार नहीं सौंपे जाने के कारण स्कूली बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि से वंचित रहना पड़ रहा है.
सारे आरोप बेबुनियाद : पूर्व एचएम
मध्य विद्यालय खैरी खुटहा के पूर्व प्रधानाध्यापक राजेश्वर कुमार ने कहा कि निलंबन अवधि में मेरा मुख्यालय चौथम प्रखंड शिक्षा कार्यालय बनाया गया था. मुझे निलंबन मुक्त होने की जानकारी नहीं है. वर्तमान में चौथम शिक्षा कार्यालय में काम कर रहे हैं. निलंबन अवधि में विद्यालय के खाता से राशि निकासी मामले में सवाल पूछने पर पूर्व प्रधानाध्यापक ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. मिलकर इस मामले पर बात करेंगे.
मैंने 17 मार्च 2017 को अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय खैरी खुटहा के प्रधानाध्यापक का पदभार संभालने के बाद बैंक खाता की जांच की तो पता चला कि निलंबन अवधि में पूर्व एचएम राजेश्वर कुमार ने विद्यालय के सर्व शिक्षा अभियान के बैंक खाता से चार बार में कुल 2.49 लाख रुपये की निकासी कर ली है. साथ ही मध्याह्न भोजन के खाता से भी 25 हजार रुपये निकाले गये हैं. इसकी सूचना बीइओ से लेकर डीइओ को पत्र भेज कर दे दी गयी है. अभी तक पूर्व एचएम ने विद्यालय का प्रभार नहीं सौंपा है. जिसके कारण बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इस विद्यालय के अतिरिक्त प्रभार में रहे प्रधानाध्यापक राजीव रंजन द्वारा 27 फरवरी को उपस्थिति पंजी अभिप्रमाणित किया गया है.
रामानंद कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय खैरी खुटहा.
मध्य विद्यालय खैरी खुटहा के प्रधानाध्यापक राजेश्वर कुमार को विभिन्न योजनाओं में वित्तीय अनियमितता के आरोप में 20 फरवरी को निलंबित किया गया था. बाद में 20 मार्च के आसपास पूर्व निलंबन मुक्त करते हुए मध्य विद्यालय दुबियाही में योगदान करने का निर्देश शिक्षक राजेश्वर कुमार को दिया गया है. निलंबन अवधि में विद्यालय के खाता से राशि निकासी करना गंभीर मामला है. इस तरह की घटना दोबारा ना हो कार्रवाई की जायेगी. पूरे मामले में एक टीम गठित कर जांच के आदेश दिये गये हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्रवाई तय है.
सुरेश साहु, डीइओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें