खगड़िया : फरकिया के कैंब्रिज के नाम से मशहूर कोसी कॉलेज में छात्रों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. कल का इतिहास वर्तमान में खो गया है. महाविद्यालय में शिक्षक का अभाव है. भवन जर्जर है. पुस्तकालय दुरुस्त नहीं है. शुद्ध पेयजल का अभाव है. कॉमन रूम नहीं है. प्रयोग शाला कक्ष में संसाधन नहीं है.
उक्त जानकारी भाजपा के जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य, जिला मंत्री जीतेंद्र यादव, निवर्तमान युवा अध्यक्ष अश्विनी सिंह ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर के
निजी सचिव नरेंद्र सिंह चौहान से मिलकर कोशी कॉलेज व जवाहर नवोदय विद्यालय की समस्याओं की जानकारी दी. श्री शौर्य ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय सोनबरसा घाट को जमीन नहीं है. जवाहर नवोदय विद्यालय में कम से कम 80 छात्रों का नामांकन प्रत्येक साल निर्धारित है. भवन नहीं रहने के कारण 40 छात्र छात्राओं का विद्यालय में नामांकन हो पाता है. उन्होंने कोसी महाविद्यालय के स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि कोसी महाविद्यालय का इतिहास गौरव पूर्ण रहा है. लेकिन शिक्षक का अभाव है. पुस्तकालय नहीं है. उन्होंने खगड़िया के कैंब्रिज को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.