बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके में अब डायरिया ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. इसके कारण लोग डायरिया की चपेट में आकर रोज पीएचसी पहुंच रहे हैं. गुरुवार को पचौत बड़ी भरना निवासी पुलिस साह, सियाराम साह, मनकिया देवी एवं स्थानीय लालगोल गांव निवासी मनोरमा देवी डायरिया से पीड़ित होकर पीएचसी पहुंची.
चिकित्सकों ने पीड़ितों का इलाज कर छुट्टी दे दिया. विदित हो कि बीते वर्ष भी जलजमाव एवं गंदगी के कारण पचौत के बड़ी भरना गांव में दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में आ गये थे. इस दौरान इलाज में देरी के कारण 5 वर्षीय एक बालक की मौत भी गयी थी. इसके बावजूद रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाके में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है.