बेलदौर : बिजली के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. घटना बुधवार की सुबह पांच बजे के करीब बलैठा पंचायत के ढांढ़ी गांव की है. जानकारी के मुताबिक मृतक किसान पचास वर्षीय रविंद्र सिंह अपने घर से सबेरे बहियार खेत देखने के लिए निकले थे. इस क्रम में सड़क के बगल में बने गड्ढे में बाढ़ का पानी जमा था. बगल में ही एक बांस बिट्टा था. उसके ऊपर से 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन गुजरी हुई है. बांसबिट्टा में से एक हरी बांस बिजली प्रवाहित एचटी लाइन को छू रही थी,
जिससे उसमें करंट प्रवाहित होने लगी. रविंद्र को इस बात की जानकारी नहीं थी. प्रत्यक्षदर्शियों केे मुताबिक रविंद्र बांस के एक करची को दतुवन करने के लिए तोड़ना चाहा. रविंद्र बिजली प्रवाहित हरी करची को जैसे ही पकड़ा वैसे ही वह हाथ में करची लिए हुए नीचे पानी भरे गड्ढ़े में गिर गया. जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई. परिजनों ने उसे पीएचसी में भर्ती करवाया.
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने यूडी केश का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. सीओ विकास कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला आपदा के तहत नहीं आता है. वही बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के आश्रित को बीस हजार लाभ दिलवाये जाने का आश्वासन दिया.