खगड़िया : जिलाधिकारी जय सिंह ने बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खाद्य आपूर्ति गोदाम में बाढ़ से प्रभावित लोगों के दी जाने वाले बाढ़ राहत सामग्री की जांच की. जांच के दौरान डीएम ने बंद पैकेट के अंदर के मात्रा की जानकारी ली. डीएम ने राहत सामग्री को बारीकी से किया. डीएम ने राहत वितरण से संबंधित कई निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को सही समय पर वितरण करें. बाढ़ राहत सामग्री वितरण में संबंधित पंचायत के अनुश्रवण समिति सदस्य एवं संबंधित पंचायत सचिव के उपस्थिति में वितरण करें. इधर एसडीओ अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवार के बीच पांच किलोग्राम चावल, दो किलो आलू, एक किलो दाल, 500 ग्राम नमक तथा मसाला को वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह वितरण कार्य में गड़बड़ी करने वाले कर्मी के ऊपर कार्रवाई किया जायेगा. मौके पर डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, गोपनीय शाखा पदाधिकारी संजीव कुमार, सदर बीडीओ रविरंजन, सीओ नौशाद आलम, एमओ थे.
बाढ़ पीड़ितों के बीच जीआर राशि का वितरण. सरकार के निर्देश के आलोक में आपदा प्रबंधन खगडि़या द्वारा जिले में बाढ़ पीडि़तों के बीच जीआर वितरण का कार्य निरंतर जारी है. आपदा प्रबंधन शाखा के अनुसार बाढ़ प्रभावित परिवारों की संख्या 33033 है. जीआर वितरण के क्रम में कुल 15790 लाभुकों के लिए एडभाईस बैंक में भेजा गया है. जिसमें कुल 7429 लाभुकों के खाते में आऱटीज़ी़एस किया जा चुका है. इस तरह मालूम हो कि कुल-04 करोड़ 45 लाख 74 हजार रूपये जरूरतमंदों के खाते में भेजे जा चुके हैं. अलौली अंचल के द्वारा 6977 एडभाईस बैंक को भेजा गया. जिसमें 2857 लाभुकों के खाते में आरटीजीएस किया गया.
वहीं खगड़िया में 2016 एडभाईस के विरूद्ध 1919 जबकि चौथम में 4434 एडभाईस के विरूद्ध 768, मानसी में 194 एडभाईस के विरूद्ध 176, बेलदौर में 978 एडभाईस के विरूद्ध 767 एवं गोगरी में 1101 एडभाईस के विरूद्ध 942 का आऱटीज़ी़एस किया गया है. प्रभावित परिवार के बीच फूड पैकेट का वितरण का शुरूआत कर दिया गया है. वास्तव में जो बाढ़ पीड़ित परिवार हैं उनके बीच अगले चार-पांच दिनों तक फूड पैकेट का वितरण किया जायेगा. चावल, दाल, आलू, नमक एवं हल्दी आदि फूड पैकेटस में हैं. अभी तक कुल-3929 फूड पैकेटस का वितरण किया जा चुका है.