खगड़िया : स्थानीय नगर भवन में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा शिक्षा में सुधार लाने को लेकर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, नागमणि सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक तथा युवा प्रदेश अध्यक्ष सत्यानंद दानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें मंगलवार को जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से विरोधियों के काले कारनामे की पोल खोली जायेगी. सम्मेलन की सफलता के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य तोरणद्वार बनाया गया है. मौके पर सकेब अहमद, परमानंद सिंह, पंकज कुशवाहा,रोहित रंजन के अलावा कई रालोसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.