27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में हुई थी गेंडोरी की हत्या

खगड़िया : बीते 17 जुलाई को गेंडोरी यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मोबाइल सीडीआर के माध्यम से अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से मृतक के मोबाइल के साथ गुलाब यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी मीनू […]

खगड़िया : बीते 17 जुलाई को गेंडोरी यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मोबाइल सीडीआर के माध्यम से अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से मृतक के मोबाइल के साथ गुलाब यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी मीनू कुमारी ने कहा कि मृतक की पत्नी नीरा देवी (कुम्हरचक्की) के बयान पर 20 जुलाई को अपहरण का मामला दर्ज किया गया गया था. पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से गेन्डौरी की हत्या बहादुरपुर में किया गया था.

एसपी के अनुसार मृतक का गिरफ्तार आरोपित गुलाब यादव की पुत्री मंगली देवी के साथ लगभग डेढ़ वर्षों से अवैध संबंध चला रहा था. अवैध संबंध की सूचना प्रेमिका के पिता व भाई को मिलने पर गेंडोरी यादव को मौत के घाट उतार दिया. एसपी ने बताया कि इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मानसी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. जिसमें मृतक के मोबाइल के सीडीआर निकालने पर बहादुरपुर गांव का लोकेशन प्राप्त हुआ. जिसके बाद शक के आधार पर गुलाब यादव को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें