21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा व महानंदा का पानी निचले हिस्से में घुसा

अमदाबाद : प्रखंड क्षेत्र में गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में कई दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के चौकिया पहाड़पुर, भवानीपुर खट्टी, पारदीयारा सहित अन्य पंचायतों के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुस गया है. गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से […]

अमदाबाद : प्रखंड क्षेत्र में गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में कई दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के चौकिया पहाड़पुर, भवानीपुर खट्टी, पारदीयारा सहित अन्य पंचायतों के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुस गया है. गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से लोगों में बाढ़ का भय उत्पन्न हो गयी है. वही गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होते ही कटाव का भी डर लोगों को सताने लगी है. हालांकि वर्षों से यहां काफी कम कटाव हुई है. प्रखंड के मवेशी पालक अपने मवेशी लेकर ऊंचे स्थानों पर पलायन करने लगे हैं.

जल स्तर जो किया गया दर्ज
महानंदा नदी के जल स्तर में शुक्रवार को वृद्धि जारी रही. जबकि गंगा, कारी कोसी, बरंडी व कोसी नदी के जल स्तर में लगातार पाचवें दिन भी वृद्धि दर्ज की गयी है. पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी का जल स्तर में सभी स्थानों पर 10 से 15 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में गुरुवार की शाम जल स्तर 30.41 मीटर था, जो शुक्रवार की सवेरे बढ़कर जल स्तर 30.43 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 30.30 मीटर था, जो 12 घंटे बाद बढ़कर 30.50 मीटर हो गया. कुर्सेल में गुरुवार की शाम 30.60 मीटर था, जो शुक्रवार की सवेरे 30.60 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जल स्तर 27.65 मीटर था,जो 12 घंटे बाद जल स्तर 27.75 मीटर हो गया. गोविंदपुर में इस नदी का जल स्तर 26.85 मीटर था, जो शुक्रवार की सवेरे बढ़कर 26.84 मीटर हो गया. इस नदी का जल स्तर आजमनगर में 28.90 मीटर था,जो बढ़कर 29.05 मीटर हो गया. धबोल में इस नदी का जल स्तर गुरुवार की शाम 28.37 मीटर था.12 घंटे बाद यानी शुक्रवार की सवेरे यहां का जल स्तर बढ़कर 28.47 मीटर हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें