खगड़ियाः लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को लोकसभा चुनाव तक जिला बदर किया है. जबकि सात लोगों को विभिन्न थानों में हाजिरी देने को कहा है. गुरुवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत आठ मामलों की सुनवाई की.
जिसमें उन्होंने बेलदौर थाना के कुख्यात वाल्मीकि यादव को लोकसभा चुनाव तक जिला बदर कर दिया. उन्होंने वाल्मीकि यादव को पूर्णिया जिले अवस्थित मोरंग थाना में हाजिरी देने को कहा है. इसी तरह जय प्रकाश निवासी अनिल चौधरी तथा गंगौर निवासी राजीव कुमार सिंह को चुनाव अवधी तक नगर थाना में हाजिरी देने को कहा है. गोपनीय शाखा प्रभारी कुमार विजेंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा राजेश साह, लाखपति साह, राजाउद्दीन, मो कैसर को चौथम थाना में तथा अजरुन यादव को गोगरी थाना में मतदान अवधि तक उपस्थित होकर हाजिरी देने का निर्देश दिया गया है.