मध्य विद्यालय राका में मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने पर छात्र -छात्राओं के साथ ग्रामीणों ने रसोईघर में ताला मारकर हंगाम कर दिया.
परबत्ता : प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अन्तर्गत मध्य विद्यालय राका में बुधवार को मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने का मामला तूल पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने रसोईघर में ताला मारकर बवाल काटा. बता दें कि बुधवार को बच्चों के बीच जब मध्याह्न भोजन परोसा जा रहा था उस समय शिक्षा समिति के सचिव नीलम देवी भी मौके पर मौजूद थीं. उन्होंने एमड में मरा हुआ छिपकली देखा. इसके बाद विद्यालय प्रधान एवं रसोईया को सूचित किया गया. मध्याह्न भोजन में छिपकली होने की खबर सुनकर छात्र – छात्राओं में अफरा तफरी का माहौल बन गया
वहीं लोगों द्वारा जब रसोईये को समझाया गया तो उलटे वह ग्रामीणों से ही उलझ गई. इस बात से खफा अभिभावकों ने विद्यालय प्रधान से रसोईया को हटाने की मांग की. लेकिन विद्यालय प्रधान ने कोई कार्रवाई नहीं किया. इस बाबत गुरूवार को ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय राका में मध्याह्न भोजन बंद कराकर रसोईघर में ताला मार कर रसोईया को हटाने की मांग करने लगे. इधर घटना की जानकारी सुनते ही बीआरपी मिथलेश कुमार एवं संकुल समन्वयक प्रभाष कुमार ने ग्रामीणों को रसोईया पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला को शांत किया.
कहते हैं विद्यालय प्रधान : मवि राका के प्रधानाध्यापक सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि रसोईया की गलती के कारण एमडीएम में छिपकली चली गयी थी. लेकिन उस एमडीएम को तुरंत मिट्टी के अंदर दबा दिया गया.