खगड़िया बिहार का 12वां जिला बना तंबाकू मुक्त
Advertisement
धुम्रपान मुक्त घोिषत किया गया खगड़िया जिला
खगड़िया बिहार का 12वां जिला बना तंबाकू मुक्त जिले के प्रत्येक नागरिक तंबाकू नियंत्रण कानून का सम्मान करें : एसपी खगड़िया : जिले में चल रहे तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य समिति एवं सिड्स (सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक विकास सोसाईटी) के संयुक्त तत्वाधान में जिलास्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक डीएम जय […]
जिले के प्रत्येक नागरिक तंबाकू नियंत्रण कानून का सम्मान करें : एसपी
खगड़िया : जिले में चल रहे तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य समिति एवं सिड्स (सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक विकास सोसाईटी) के संयुक्त तत्वाधान में जिलास्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक डीएम जय सिंह की अध्यक्षता में हुई. डीएम ने खगड़िया को धुम्रपान मुक्त जिला घोषित किया. उन्होंने कहा कि खगड़िया बिहार का 12वां जिला है, जो तंबाकू मुक्त घोषित हुआ है. तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के तहत धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया गया.
पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने कहा कि जिले के प्रत्येक नागरिक तंबाकू नियंत्रण कानून का सम्मान करें और किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर न तो धुम्रपान करें और न ही इसे बढ़ावा दें. मौके पर उप विकास आयुक्त अब्दुल बहाब अंसारी, डीआरडीए निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश साहू, सिविल सर्जन अरुण कुमार सिंह, गोपनीय प्रभारी संजीव चौधरी, आपदा प्रभारी प्रियंका कुमारी, डीपीआरओ कमल सिंह के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement