प्रतियोगिता. खगड़िया में तीन दिवसीय खेलकूद शुरू
Advertisement
कबड्डी में केवी खगड़िया ने पूर्णिया को दी पटखनी
प्रतियोगिता. खगड़िया में तीन दिवसीय खेलकूद शुरू खगड़िया : कबड्डी प्रतियोगिता में खगड़िया ने पूर्णिया केंद्रीय विद्यालय को 35 -16 से हराया. स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में सोमवार से शुरू हुई तीन दिवसीय संभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता में खगड़िया ने पूर्णिया को हरा दिया. अब खगड़िया की टीम शिवहर केंद्रीय विद्यालय टीम के साथ मंगलवार को खेलेगी. […]
खगड़िया : कबड्डी प्रतियोगिता में खगड़िया ने पूर्णिया केंद्रीय विद्यालय को 35 -16 से हराया. स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में सोमवार से शुरू हुई तीन दिवसीय संभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता में खगड़िया ने पूर्णिया को हरा दिया. अब खगड़िया की टीम शिवहर केंद्रीय विद्यालय टीम के साथ मंगलवार को खेलेगी. संभाग स्तरी प्रतियोगिता में अंडर 19, अंडर 17, अंडर 14 की टीम भाग ले रही है. कबड्डी व ताइक्वांडो प्रतियेागिता में फाइनल मुकाबला बुधवार को होगा.
पहले राउंड में अंडर 14 में खगड़िया की टीम की शानदार प्रदर्शन रहा. विद्यालय को विभिन्न आयु वर्ग की कबड्डी तथा ताइक्वांडो के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति, केंद्रीय विद्यालय के नामित अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त अब्दुल बहाव अंसारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अध्यक्ष अंसारी एवं विद्यालय के प्राचार्य यशदीप रोहिला ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने केंद्रीय विद्यालय को आयोजन स्थल बनने पर बधाई दी तथा विद्यालय के प्रगतिशील कदमों की सराहना की.
विद्यालय के प्राचार्य यशदीप रोहिला ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ शारीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और शरीर को स्वस्थ रखने में खेलों की महती भूमिका है. इसी कड़ी में इन खेलों का आयोजन किया जाता रहा है. इसके अतिरिक्त उन्होंने माइकल जोर्डन का उद्धरण देते हुए कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है. इससे घबड़ाना नहीं चाहिए. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय खगड़िया के बच्चों ने स्वागत गान व एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उसके बाद खेल प्रारंभ की घोषणा मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया. मालूम हो कि इस प्रतियोगिता में पटना रीजन के कुल 22 केंद्रीय विद्यालयों के 300 से अधिक बच्चे प्रतिभाग कर रहे है तथा ये प्रतियोगिता 10 से 12 जुलाई तक होगी. सोमवार को केवी खगड़िया तथा केवी पूर्णिया के अंडर 14 कबड्डी में केवी खगड़िया ने बजी मारी. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एसपी गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, पीआर शर्मा, मानस कुमार, रणवीर मिश्रा, तथा बबिता रानी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement