13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया : गिरफ्तारी के विरोध में महिलाओं ने किया थाने का घेराव

परबत्ता(खगड़िया) : गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरतखंड सहायक थाने का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया. भरसो पंचायत पंचायत अंतर्गत थेभाय गांव में पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए चिह्नित जमीन पर ग्रामीणों ने अप्रैल माह में दुर्गा मंदिर का निर्माण शुरू किया था. इस अतिक्रमण के विरुद्ध विद्युत विभाग […]

परबत्ता(खगड़िया) : गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरतखंड सहायक थाने का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया. भरसो पंचायत पंचायत अंतर्गत थेभाय गांव में पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए चिह्नित जमीन पर ग्रामीणों ने अप्रैल माह में दुर्गा मंदिर का निर्माण शुरू किया था. इस अतिक्रमण के विरुद्ध विद्युत विभाग ने भरतखंड सहायक थाना में थेभाय के सात ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.

शनिवार की रात उस मामले में नामजद अभियुक्तों में से दो अभियुक्त यद्दु मंडल व मनोज शर्मा की गिरफ्तारी हुई थी. इसके विरोध में रविवार सुबह थेभाय की सैकड़ों महिलाओं ने भरतखंड थाने का घेराव किया. ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए परबत्ता, पसराहा, गोगरी, मडैया, महेशखूंट, मानसी थाना के पुलिस बल भरतखंड पहुंचे. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, डीएसपी राजन सिन्हा व इंस्पेक्टर रामदुलार प्रसाद, परबत्ता बीडीओ डॉ कुंदन, सीओ शिवशंकर गुप्ता भरतखंड सहायक थाना पहुंच कर आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
थाने का घेराव कर रही महिलाओं ने प्रशासन से स्पष्ट कहा कि भरतखंड सहायक थाना के प्रभारी मनीष कुमार आनंद ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उसे यथाशीघ्र छोड़ा जाये. इस बात को लेकर महिलाएं थाने में घंटों डटी रही. भरतखंड थाना प्रभारी श्री आनंद ने कहा कि विधि व्यवस्था को देखते हुए एवं
खगड़िया : गिरफ्तारी के…
वरीय पदाधिकारी के निर्देशन पर दोनों अभियुक्तों को थाना से बेल देकर छोड़ दिया गया है. वहीं दोनों अभियुक्तों को छोड़ने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने थेभाय के ग्रामीणों को स्पष्ट रूप में कहा कि कानून का पालन करें. इस तरह से थाने का घेराव करना अनुचित है. प्रशासन को अपना कार्य करने दें.
पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए चिह्नित जमीन पर ग्रामीणों ने शुरू किया था मंदिर का निर्माण
इसके विरुद्ध प्रशासन ने सात के खिलाफ दर्ज करायी थी प्राथमिकी
मामले में नामजद अभियुक्तों में से दो अभियुक्त की हुई थी गिरफ्तारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें