21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं पिलायी खुराक विरोध. पोलियो अिभयान का बहिष्कार

अलौली : प्रखंड अंतर्गत सहसी पंचायत के डिहुलिया टोला में लोगों ने पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार किया है. रविवार को लोगों ने अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने से साफ इनकार कर दिया. टोला के मो रफी, केशर जदान, समीना खातून वार्ड विकास समिति सचिव, सहिला खातून, उमैवा खातून, रसीदा खातून, फरिजा खातून, […]

अलौली : प्रखंड अंतर्गत सहसी पंचायत के डिहुलिया टोला में लोगों ने पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार किया है. रविवार को लोगों ने अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने से साफ इनकार कर दिया. टोला के मो रफी, केशर जदान, समीना खातून वार्ड विकास समिति सचिव, सहिला खातून, उमैवा खातून, रसीदा खातून, फरिजा खातून, मोहसीना खातून, अरगरी खातून एवं लोजपा नेता फरीदी ने कहा कि यह टोला सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से उपेक्षित है.

टोले से करीब चार सौ मीटर दूर स्थित बाल विकास परियोजना केन्द्र संख्या 46 के संचालकों द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को न तो पोषाहार दिया जाता है और न ही किसी प्रकार की दवाईयां वितरित की जाती है. बच्चों को पठन-पाठन एवं पोशाक की बात तो दूर केन्द्र की सेविका घर बैठे ही केन्द्र संचालित करतीं हैं. केन्द्र खुलने के 20 साल बाद भी सहायता नहीं मिल सकी है. इस संबंध में लिखित एवं मौखिक शिकायत सीडीपोओ अलौली एवं चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली को देने के बाद भी किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी है.
टोला वासियों को खुराक पिलाने के संबंध में डाॅ रामनारायण चौधरी द्वारा समझाने बुझाने के बावजूद भी टोला वासियों का कहना था कि जब तक सिविल सर्जन या कोई उच्चाधिकारी यहां आकर सुधार के कदम उठाने व गड़बड़ी दूर करने का आश्वासन नहीं देंगे तब तक पोलियो की खुराब बच्चों को नहीं पिलायेंगे. ज्ञातव्य हो कि इस टोले में कुल 470 परिवार रहते हैं. रविवार को किसी भी परिवार के बच्चों को पोलियो की खुराक नहीं पिलाने दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें