खगड़िया : रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही रूकावट को लेकर राजेंद्र चौक स्थित कई दुकानों को हटाने के लिए सदर एसडीओ के द्वारा अल्टीमेटम दिया गया है. एसडीओ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य नवंबर माह तक पूरा कर लिया जायेगा. ओवरब्रिज निर्माण में रुकावट बन रहे दुकानदारों को नोटिस दिया गया है. इसके लिए राजेंद्र चौक स्थित खादी ग्रामोद्योग आठ जुलाई तथा भोला मेडिकल हॉल को 21 जुलाई तक का समय दिया गया है.
ताकि राजेंद्र चौक समीप कार्य आरम्भ किया जा सके. उन्होंने बताया कि मानसून तथा आमलोगों की कठिनाई को देखते हुए जिलाधिकारी जय सिंह के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. श्री पांडे ने कहा कि बीते कई माह से आरओबी के कार्यों में शिथिलता बरती जा रही थी. लेकिन अब कार्य में गति आयेगी. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण एजेंसी को भी नवंबर माह तक आरओबी के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया जा चुका है. जल्द ही राजेंद्र चौक से आरओबी कार्य शुरू कर दिया जायेगा.