11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरगढ़ के पसवारा बम ब्लास्ट का गोगरी से जुड़ा तार, छापेमारी

गोगरी : उत्तर प्रदेश के बहादुरगढ़ के पसवारा गांव में दो अप्रैल 2017 को हुए बम विस्फोट का तार गोगरी से जुड़े होने की संभावना को लेकर यूपी एटीएस की टीम रविवार को गोगरी पहुंची. एटीएस आइजी हसीन अरुण के साथ एटीएस के आधे दर्जन से अधिक अधिकारी दल बल के साथ अचानक गोगरी थाने […]

गोगरी : उत्तर प्रदेश के बहादुरगढ़ के पसवारा गांव में दो अप्रैल 2017 को हुए बम विस्फोट का तार गोगरी से जुड़े होने की संभावना को लेकर यूपी एटीएस की टीम रविवार को गोगरी पहुंची. एटीएस आइजी हसीन अरुण के साथ एटीएस के आधे दर्जन से अधिक अधिकारी दल बल के साथ अचानक गोगरी थाने पहुंची.

एटीएस आइजी ने गोगरी थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह को यूपी के बम ब्लास्ट की जानकारी बारीकी से दी और बताया कि सिमी के आतंकी के हाथ होने और उनका तार गोगरी से जुड़े होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो एटीएस के अधिकारी आइजी के नेतृत्व में सिविल ड्रेस में गुप्त तरीके से छापेमारी भी की. हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हो पायी है

कि गोगरी के किस गांव से सिमी के आतंकी की तार जुड़ी है या आतंकी के संपर्क में गोगरी का कौन सा क्षेत्र है. थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि यूपी एटीएस के आइजी के नेतृत्व में कई अधिकारी थाने पहुंचे थे. उन्होंने कुछ जानकारी मांगी जो उपलब्ध करा दिया गया. इसके बाद की जानकारी उन्हें नहीं है. इधर, यूपी एटीएस के अधिकारी ने उक्त मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. सूत्रों की मानें तो गोगरी के बाद एटीएस के अधिकारी भागलपुर के लिए रवाना हो गये.

गोगरी पहुंची यूपी एटीएस की टीम
दो अप्रैल 2017 को हुआ था यूपी में बम ब्लास्ट
सिमी के आतंकी के गोगरी से तार जुड़े होने की संभावना
गोगरी के बाद एटीएस की टीम भागलपुर के लिए रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें