सरकारी कार्यालय में रोक के बावजूद दोनों अधिकारियों के सामने समर कैंप में प्लास्टिक बोतल बंद पानी का हो रहा था इस्तेमाल
Advertisement
डीइओ व डीपीओ का वेतन रुका
सरकारी कार्यालय में रोक के बावजूद दोनों अधिकारियों के सामने समर कैंप में प्लास्टिक बोतल बंद पानी का हो रहा था इस्तेमाल खगड़िया : डीएम जय सिंह ने आदेश में बरती गई लापरवाही पर शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों के वेतन पर रोक लगायी है. पर्यावरण दिवस पर डीएम ने पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से […]
खगड़िया : डीएम जय सिंह ने आदेश में बरती गई लापरवाही पर शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों के वेतन पर रोक लगायी है. पर्यावरण दिवस पर डीएम ने पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लास्टिक बोतल में बंद पानी के सरकारी कार्यालय में पूर्णतः रोक लगाया था.
बीते 12 और 13 जून को चकधूम-चकधूम समर कैंप के आयोजन के दौरान डीइओ सुरेश साहू एवं आरएमएसए के डीपीओ संजीव कुमार के समक्ष बोतल बंद पानी प्रयोग किया गया. डीएम ने दोनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए दोनों के वेतन पर रोक लगायी है. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है.
इसके बावजूद सरकारी कर्मी उपयोग में लाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जब सरकारी कर्मी ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आम आदमी से क्या उम्मीद किया जा सकता है. मालूम हो कि जिला समन्वयकों और जिले के सभी केआरपी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण जिला लोक शिक्षा समिति के हाल में आयोजित कार्यक्रम में धड़ल्ले से प्लास्टिक बंद बोतल पानी का उपयोग किया गया. कार्यक्रम में दोनों पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement