29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

खगड़ियाः जिले में बिहार दिवस के मौके पर शनिवार को मुख्यालय सहित प्रखंड के लगभग सभी स्कूलों में बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्कूलों से प्रभात फेरी निकाली गयी. जय बिहार के नारे लगाये गये तथा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार दिवस के महत्व को बच्चों को बताया गया. प्रखंड […]

खगड़ियाः जिले में बिहार दिवस के मौके पर शनिवार को मुख्यालय सहित प्रखंड के लगभग सभी स्कूलों में बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्कूलों से प्रभात फेरी निकाली गयी. जय बिहार के नारे लगाये गये तथा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार दिवस के महत्व को बच्चों को बताया गया. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रहीमपुर में बिहार दिवस के 102वां वर्षगांठ का उत्सव धूमधाम से मनाया गया.

विद्यालय के छात्र/छात्रओं तथा उनके अभिभावकों तथा प्रधानाध्यापक देवदंत साहु समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा मनाया गया. शिल्पी तथा सीमा के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये. मौके पर शिक्षक त्रिलोचन ठाकुर, रतन प्रसाद, विनोद कुमार, नारायण कुमार, सोना देवी, उषा देवी, संगीता देवी, सरिता देवी आदि उपस्थित थे.

इधर उत्क्रमित उच्च विद्यालय नन्कू मंडल टोला में भी बिहार दिवस मनाये जाने की सूचना हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधान दिवाकर पंडित ने किया. बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये. जिसमें करुणा, अमृता, तनुजा, स्मृति, अंजू कुमारी तथा फुल कुमारी ने भाग लिया. मौके पर धीरेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रशांत आनंद, सुधा कुमारी, प्रमिला कुमारी, किरण कुमारी, कुंती कुमारी, अमरनाथ कुमार, आशा सिन्हा, हीरालाल शास्त्री, विनोद झा, रंजीत, पप्पू एवं गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें