Advertisement
मानकेश्वर की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी
खगड़िया : नक्सली लंबू के जेल जाने के बाद हार्डकोर नक्सली मानकेश्वर यादव कमान संभाल रहा था. खगड़िया के अलौली, गंगौर, समस्तीपुर, बेगूसराय में नक्सली गतिविधि संचालन की जिम्मेवारी इसी नक्सली के जिम्मे थी. हार्डकोर नक्सली मानकेश्वर की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व स्थानीय पुलिस चार दिन से कैंप कर रही थी. पुलिस अधीक्षक मीनू […]
खगड़िया : नक्सली लंबू के जेल जाने के बाद हार्डकोर नक्सली मानकेश्वर यादव कमान संभाल रहा था. खगड़िया के अलौली, गंगौर, समस्तीपुर, बेगूसराय में नक्सली गतिविधि संचालन की जिम्मेवारी इसी नक्सली के जिम्मे थी. हार्डकोर नक्सली मानकेश्वर की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व स्थानीय पुलिस चार दिन से कैंप कर रही थी.
पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि खगड़िया,बेगूसराय व समस्तीपुर जिले में हार्डकोर नक्सली मानकेश्वर सक्रिय था. गुरुवार को हार्डकोर नक्सली मानकेश्वर यादव उर्फ मुकेश के साथ बिहारी पासवान उर्फ राकेश, उर्फ मोहन, तथा मो नासीर को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि नक्सली मानकेश्वर नाम बदलकर लेवी वसूलता था. वह लोगों को पर्चा देता था.
समस्तीपुर के विथान निवासी है मानकेश्वर : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के तेलनी गांव निवासी मानकेश्वर यादव, बेगूसराय जिले के भगवान पुर थाना क्षेत्र के खाजापुर पाली गांव निवासी बिहारी पासवान तथा तेघरा थाना क्षेत्र के धनकौल गांव निवासी मो. नासीर के विरुद्ध गंगौर ओपी, अलौली थाना, समस्तीपुर तथा बेगूसराय जिले में कई मामले दर्ज हैं. मानकेश्वर छह माह पूर्व जेल से निकला था. बेलागांव रेलवे क्रॉसिंग के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुआ था.
पूर्व में भी हो चुके हैं कई नक्सली गिरफ्तार :एसपी ने बताया कि हार्डकोर नक्सली लंबू अभी जेल में बंद है. लंबू के बाद मानकेश्वर इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधि का संचालन कर रहा था. मानकेश्वर व उसके सहयोगी बिहारी पासवान तथा मो नासीर की तलाश वर्षों से थी. एसपी ने बताया कि इससे पहले नक्सली सनोज यादव, चांनों सदा उर्फ आजाद, उदगार सहनी को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नासीर हार्डकोर नक्सली मानकेश्वर को लेवी की राशि पहुंचाने का काम करता था. मानकेश्वर के विरुद्ध लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के चातर स्थित चिमनी के कार्यालय को भी नक्सलियों ने एक दशक पूर्व उड़ा दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement