फलकाः रहटा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह बीजेपी नेता मिथलेश गुप्ता द्वारा प्रखंड के दर्जनों स्वयं सहायता समूह ग्रुप के महिलाओं को छाता देकर लाखों रुपया ठगी करने का मामला गुरुवार को सामने आया था. इसमें शुक्रवार को फलका पुलिस ने बेचु टोला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष निर्मला देवी के आवेदन पर कांड संख्या 66/2014, धारा 419, 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर आरापी को जेल भेज दिया गया है.
आग लगने से एक दर्जन घर जले
कोढ़ाः प्रखंड अंतर्गत दक्षिण सिमरिया पंचायत के नक्कीपुर नहर टोला गांव में आग लगने से पांच परिवार के एक दर्जन लोगों का घर जले. गुरुवार की देर संध्या नक्कीपुर नहर टोला गांव के मो शाहजहां के तीन घर खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. पड़ोसी मो शेरआलम के दो, मो आलमगीर के दो, मो जमील के दो व मो सज्जाद के तीन घर को आग अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों की सूझ बूझ के कारण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तक तक आग ने सभी पीड़ित परिवार के दर्जनों घर को राख में बदल दिया. घटना की सूचना पाकर कोढ़ा अंचल पदाधिकारी ने स्थानीय राजस्व कर्मचारी को जांच का आदेश दिया व मुआवजे की बात कही.
शुक्रवार को पीड़ित परिवार के बीच सरकारी सहायता के रूप में 4200 रुपया नकद व चार मीटर पोलोथीन का वितरण किया गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 85 हजार नगद सहित अनाज, कपड़ा, बरतन एवं जरूरी कागजात एवं चांदी के आभूषण सभी जल कर राख हो गए. सरकारी आकलन के मुताबिक लगभग साढ़े तीन लाख रूपये की क्षति बतायी गयी है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य के साथ प्रतिनिधि उपस्थित होकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सहयोग करने की बात कही. उधर संदलपुर पंचायत के नक्कीपुर गांव में कृत्यानंद चौहान के दो घर सहित चार बकरी एवं अनाज, आभूषण कपड़ा जल कर राख हो गये. जबकि पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा उपलब्ध नहीं हो पायी है.
खुशवंत सिंह के निधन पर शोक
आजमनगर. सालमारी स्थित राजस्थान भवन में खुशवंत सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उनके निधन से साहित्यकार में चमकते सितारें का अंत हो गया. गंभीर लहजे में चुटीली बातों को कहने की कला खुशवंत सिंह जानते थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य प्रेमी व पूर्व पत्रकार विकास झा ने की. इसमें साहित्य प्रेमियों व पत्रकारों ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इनका देहावसान गुरुवार को दिल्ली स्थित निवास पर हो गया था. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के साहित्य प्रेमियों में जहां गोपाल अग्रवाल, सविता देवी, हिमांशु कुमार, हरि अग्रवाल, विष्णु सूत्रधर, दयाकांत यादव, बबीता अग्रवाल, जगदीश प्रसाद, जयप्रकाश सिंह, इमरान आदि प्रमुख थे.