26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 22 पीएम श्री विद्यालयों में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू

जिले में प्रथम चरण में 22 पीएम श्री विद्यालयों को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू हो गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पीएम श्री योजना के तहत चिन्हित किये गये विद्यालय, डीईओ ने जारी किया आदेश

कटिहार. जिले में प्रथम चरण में 22 पीएम श्री विद्यालयों को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू हो गयी है. नये शैक्षणिक सत्र से चयनित यह सभी विद्यालय अब पीएम श्री विद्यालय कहलायेंगे और यहां छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई सोमवार से प्रारंभ भी कर दी गयी है. चयनित इन हाई स्कूलों में उनके नजदीकी 22 मध्य विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है. इस निर्णय के साथ ही जिले के 22 मध्य विद्यालयों का अस्तित्व भी समाप्त हो जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार की ओर से इस आशय से संबंधित आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार पीएम श्री विद्यालयों और उनमें मर्ज होने वाले मध्य विद्यालयों की सूची जारी कर दी है. नये सत्र से मर्ज होने वाले दोनों विद्यालय एक ही शैक्षणिक इकाई के रूप में जाना जायेगा. विद्यालय के छह से आठ कक्षा तक और नौ से 12 वीं कक्षा तक के खातों का नियमानुसार अलग-अलग संचालन होगा. दोनों के लिए प्रबंध समिति भी पृथक रहेगी और पठन-पाठन नियमानुसार किया जायेगा. आदेश के अनुसार चयनित पीएम श्री राजकीय, राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में 22 मध्य विद्यालय के वर्ग छह से आठ तक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का संविलियन (मर्ज) एवं शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पीएम श्री विद्यालय में छह से 12 वीं तक कक्षा संचालन के लिए अधिसूचित किया गया है.

पीएम श्री योजना के तहत बनेंगे मॉडल स्कूल

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना में चिन्हित किये गये स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में चिन्हित किया जाना है. चिन्हित किये गये स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों से जुड़ी सुविधाओं बेहतर किया जायेगा. पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने में एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला तरीका इस्तेमाल किया जायेगा. इन स्कूलों में नवीनतम.तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष जोर दिया जायेगा. खासतौर पर इनमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान।प्रयोगशाला आदि से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.

22 मध्य विद्यालय का अस्तित्व समाप्त

अमदाबाद प्रखंड: प्लस टू इंद्रावती उच्च विद्यालय अमदाबाद में आदर्श मध्य विद्यालय अमदाबाद और हेमचंद्र उच्च विद्यालय हेमकुंज में एमएस किशनपुर को मर्ज किया गया है.

आजमनगर: हाई स्कूल सालमारी में एएमएस सालमारी को मर्ज किया गया है.

बलरामपुर: प्लस टू उच्च विद्यालय बी बलरामपुर में एएमएस बी बलरामपुरको मर्ज किया गया है.

बरारी: गुरु नानक गर्ल्स हाईस्कूल गुरुबाजार में गुरुनानक गर्ल्स एमएस गुरुबाजार एवं एच के उच्च विद्यालय जोतरामराय मेंएमएस भवानीपुर को मर्ज किया गया है.

बारसोई: उच्च विद्यालय बारसोई में कन्या मध्य विद्यालय बारसोई बाजार एवं उच्च विद्यालय लगुआ में एमएस दासग्राम को मर्ज किया गया है.

डंडखोरा: सदानंद हाईस्कूल डुमरिया में हरिसुन्दर एमएस डुमरिया को मर्ज किया गया है.

फलका: बासमती हरि मंडल हाईस्कूल पोठिया में यूएमएस रानी सिमरिया एवं डॉ एलएन सुधांशु उच्च विद्यालय में एएमएस पीर मोकाम को मर्ज किया गया है.

कदवा: एएल उच्च विद्यालय सोनैली में एमएस पहलागढ़ एवं दुर्गा प्रसाद उच्च विद्यालय दुर्गागंज में एमएस दुर्गागंज को मर्ज किया गया है.

कटिहार: आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी में ए एमएस रेलवे कॉलोनी एवं गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी में एमएस गांधी को मर्ज किया गया है.

कोढ़ा: राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा में यूएमएस कोढ़ा को मर्ज किया गया है.

कुरसेला: अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय में यूएमएस सर्वोदय तीनघरिया की मर्ज किया गया है.

मनिहारी: बीपीएसपी उच्च विद्यालय में जीएमएस मनिहारी एवं उच्च विद्यालय कुमारीपुर में एमएस कुमारीपुर को मर्ज किया गया है.

मनसाही: प्लस टू उच्च विद्यालय फुलहारा गोरगामा में यूएमएस बसंतपुर को मर्ज किया गया है.

प्राणपुर: ज्ञानदा उच्च विद्यालय रोशना में एएमएस रोशना को मर्ज किया गया है.

समेली: धर्मपुर गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णानगर में एमएस लालहरिया को मर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel