कार्यक्रम में इंडिकेटर के क्रियान्वयन की समीक्षा
कटिहार. सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के विभिन्न प्रक्षेत्रों के सभी सूचकांक की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग का सूचकांक यथा प्रथम तिमाही में सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच एवं 09 से 11 माह के सभी बच्चों का टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, पोषण संबंधित आइसीडीएस का सूचकांक, सभी गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण की उपलब्धता, कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के पोषण में सुधार, कृषि विभाग के विभिन्न सूचकांक यथा माइक्रो इरीगेशन के आच्छादित क्षेत्र, उद्यान बागबानी के सूचकांक, मृदा हेल्थ कार्ड का वितरण आदि एवं शिक्षा विभाग का सूचकांक यथा सभी माध्यमिक विद्यालय में बिजली की सुविधा, सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तक इत्यादि उपलब्ध कराना से संबंधित सूचकांक के उपलब्धि एवं प्रगति की समीक्षा की गयी. साथ ही वित्तीय समावेशन तथा कौशल विकास के सूचकांक व आधारभूत संरचना के विभिन्न सूचकांक की प्रगति की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की गयी. डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कम प्रगति वाले सूचकांकों में अपेक्षित कार्रवाई करते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सूचकांकों के समीक्षा के क्रम में कुरसेला, मनिहारी और बलरामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा कर सतत अनुश्रवण करते हुए प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया. उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अन्तर्गत भारत में 500 आकांक्षी प्रखंड का इस कार्यक्रम के तहत चयन किया गया है. जिसके तहत कटिहार जिले के तीन प्रखंड क्रमशः कुरसेला, मनिहारी एवं बलरामपुर को चुना गया है. साथ ही सभी सूचकांक की प्रगति का रिपोर्ट को क्रमवार तरीकों से विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा किया गया एवं पंचायतवार कार्य योजना बना कर कार्य करने पर जोर दिया गया. पोषण से संबंधित संकेतकों में सुधार लाने के लिए आइसीडीएस द्वारा माह मार्च के प्रगति रिपोर्ट के आधार पर एसएएम व एमएएम कुपोषित बच्चों को पोष्टिक आहार (अनुपूरक पोष्टिक आहार) मिलेट रेसिपी, पोषण वाटिका, समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से पोषण में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ प्रखंड एबीसी पीरामल के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है