13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम वंशी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो… से बांधा समा

भेरिया रहिका राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में भक्ति जागरण में झूमे लोग

कटिहार. भेरिया रहिका स्थित राधेकृष्ण मंदिर प्रांगण में मंगलवार की देर रात करीब दस बजे जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाहर से आये कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर भक्ति प्रस्तुत कर लोगों को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया. जन्माष्टमी के दूसरे दिन देर रात मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ रही. इस दौरान मंदिर कमेटी के गंगा चौहान, श्रीराम कुमार, कमल चौहान, सागर चौहान व प्रकाश कुमार ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार दिन भर मेला का आयोजन किया गया. देर रात करीब दस बजे के बाद भजन जागरण का आयोजन किया गया. बाहर से आये कलाकारों ने भगवान राधेकृष्ण के बाल लीला से लेकर बिछड़न तक के साथ कंस वध तक के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक चरित्र चित्रण किया गया. बाल कलाकारों से लेकर महिला कलाकार द्वारा एक से बढ़कर भक्ति, भोजपुरी व मगही में भजन प्रस्तुत कर लोगों को रात भर जमाये रखा. राधा के रूप में किरायदार निभा रहे कलाकार द्वारा श्याम वंशी बजाते हो या मुझे बुलाते हो…दिवाना बनाते हो सारी रात जगाते हो गीत से दर्शकों के बीच समा बांध दिया. इस गीत पर लोगों से भरी खचाखच भीड़ झूमने को मजबूर हो गये. हर ओर तालियों की गड़गड़ाहट कुछ देर तक सुनाई देती रही. इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर भोजपुरी में भक्तिगीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें