लोगों ने ड्राइवर को बनाया बंधक, टेंपो में की तोड़फोड़
Advertisement
टेंपो की ठोकर से चार वर्षीया बच्ची की मौत
लोगों ने ड्राइवर को बनाया बंधक, टेंपो में की तोड़फोड़ हसनगंज (कटिहार) : प्रखंड क्षेत्र के कालसर पंचायत स्थित कबैया गांव में शनिवार को गुलाबबाग मंडी जा रही थ्री व्हीलर माल वाहक वाहन की चपेट में आने से चार वर्षीया संजू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. उग्र ग्रामीणों ने ड्राइवर को बंधक […]
हसनगंज (कटिहार) : प्रखंड क्षेत्र के कालसर पंचायत स्थित कबैया गांव में शनिवार को गुलाबबाग मंडी जा रही थ्री व्हीलर माल वाहक वाहन की चपेट में आने से चार वर्षीया संजू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. उग्र ग्रामीणों ने ड्राइवर को बंधक बना कर गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मौके पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने गाड़ी व ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया. बच्ची के पिता दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सड़क के किनारे उनकी बच्ची
टेंपो की ठोकर..
.
पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी कि अचानक हसनगंज बाजार की ओर से आ रहे अनियंत्रित टेंपो ने मासूम बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ जितेंद्र कुमार, बीसीओ अभय कुमार, मुखिया राजेंद्र उरांव, समिति प्रतिनिधि श्रीलाल उरांव, रामपुर मुखिया विजय कुमार साह, पूर्व मुखिया उस्मान गनी जगन्नाथपुर,बच्चु झा, रामानुज भगत, कृष्णा प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार रजक आदि मौके पर पहुंचे व उग्र ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया. पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजे मिलने का आश्वासन दिया गया. उग्र ग्रामीणों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल, डंडखोरा, रौतारा थाना की पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों पर काबू पाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement