मनिहारी : नगर स्थित हाट रोड में अवकाश प्राप्त सीओ सत्यनारायण सिंह के 23 वर्षीय पुत्र सौरभ सिंह ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. सौरभ ने अपने घर के पूजा कक्ष में गले में तौलिया बांध कर लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक को भी बुला कर दिखाया, लेेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर एएसपी सह एसडीपीओ विशाल शर्मा मौके पर पहुंचे व परिजनों से घटना की जानकारी ली. सौरभ के चाचा विरेंद्र सिंह ने बताया कि सौरभ चेन्नई में बीटेक कर रहा था. एक वर्ष से चेन्नई पढ़ने नहीं जा रहा था. बार-बार भेजने पर भी जा नहीं रहा था. काफी प्रयास के बाद चेन्नई गया,
और फिर वापस आ गया. हम लोगों को जानकारी मिली कि वह बीटेक की परीक्षा में पास नहीं हुआ था. इससे वह हमेशा डिप्रेशन में रहता था. सौरभ ने इसकी जानकारी नहीं दी थी, लेकिन बाद में इसकी जानकारी मिली. मनिहारी में वह घर में अकेले रहता था. किसी से बात नहीं करता था. किसी से मिलता भी नहीं था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. मनिहारी थाना के सअनि सुनील मंडल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल ले गये. इस घटना से हाईस्कूल टोला, हाट रोड सहित आसपास में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.