13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्के के खेत में फेंका मिला 13 दिनों से गायब बालक का शव

अपराध. परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार के निकट मक्का खेत से रविवार को 13 वर्षीय बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिस बच्चे का शव बरामद हुआ है वह 13 दिनों से लापता था. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा […]

अपराध. परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार के निकट मक्का खेत से रविवार को 13 वर्षीय बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिस बच्चे का शव बरामद हुआ है वह 13 दिनों से लापता था. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. जबकि पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक 13 वर्षीय शिवम कुमार ऋषि की मां मुन्नी देवी ने बताया कि 28 मार्च की शाम शिवम अपने दोस्त के साथ गेड़ाबाड़ी दुर्गा स्थान परिसर में क्रिकेट खेल रहा था. खेल समाप्ति के बाद शिवम घर आकर खाना खाया एवं अपने दोस्त मोहम्मद इदरिस के पुत्र अफजल के साथ मोबाइल लेकर घर से निकल गया. देर रात्रि तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवम एवं अफजल देर संध्या तक एक साथ मोबाइल पर कुछ देख रहा था. इस संबंध में मुन्नी देवी अपने पुत्र की खोजबीन तथा जानकारी पाकर इदरिश के घर गेड़ाबाड़ी हाट पहुंची तो इदरीस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. घटना की सूचना कोढ़ा थाना पुलिस को दिया गया. लेकिन कोढ़ा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया. तब मृतक की मां मुन्नी देवी ने कोढ़ा थाना में लिखित आवेदन के माध्यम से मोहम्मद इदरिश के पुत्र अफजल पर अपने पुत्र के गायब करने की सूचना दर्ज करायी. इस संबंध में कांड संख्या 102/17 तीन अप्रैल को धारा 363 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज किया, लेकिन इस पर कोई छानबीन या कार्रवाई नहीं की. रविवार सुबह जब बाजार के लोग खेत की तरफ गया तो काफी दुर्गंध आ रही थी. नजदीक जाकर देखा तो शव पड़ा था. इस बात की सूचना कोढ़ा थाना पुलिस के साथ खेत मालिक योगेंद्र राम को दिया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस एवं थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने मुन्नी देवी एवं उसके पती मुनीलाल ऋषि को बुलाया और शव की पहचान शिवम कुमार ऋषि के रूप में किया गया. शव काफी सड़-गल जाने के कारण कपड़े से पहचान हो पायी, जिसे थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि शव काफी सड़ गल जाने से पोस्टमार्टम के लिए कटिहार से भागलपुर फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कि बालक की हत्या कैसे हुई. अपने पुत्र के शव को देख मां चीत्कार कर रोने लगी. परिवार के लोग 28 मार्च से ही अपने पुत्र के गायब हो जाने से मृतक की मां मुन्नी देवी एवं पिता मुन्नीलाल ऋषि काफी भयभीत थे. रविवार को शव मिलने के बाद मुन्नी देवी की स्थिति देख हर कोई के आंखें भर जाती थीं, जिसे परिजन सांत्वना दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें