11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार के शिवमंदिर चौक पर हुए विवाद में 12 लोग गिरफ्तार

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर सड़क जाम कर यातायात बाधित करने व दुकान में तोड़फड़ कर आगजनी के मामले में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर शिवम एसोसिएट्स में काम कर रहे 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. उन लोगों के विरुद्ध नगर थाने में […]

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर सड़क जाम कर यातायात बाधित करने व दुकान में तोड़फड़ कर आगजनी के मामले में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर शिवम एसोसिएट्स में काम कर रहे 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
उन लोगों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शिवम एसोसिएट्स के कर्मी को चाकू मार कर लूटने के असफल प्रयास को लेकर शिवमंदिर चौक पर उपद्रवियों व अराजक तत्वों ने जम कर हंगामा किया था तथा कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की थी. घटना को लेकर शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. मामले को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम का गठन कर शिवम एसोसिएट्स में छापेमारी कर अठारह लोगों को हिरासत में लिया था.
सीसीटीवी फुटेज व अन्य वीडियो के माध्यम से 18 में से 12 युवकों की हुई पहचान : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने हिरासत में लिये गये युवकों को देर रात तक पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज, सहित अन्य माध्यमों से इकठ्ठा किये गये वीडियो व फोटो की पहचान की.
इस दौरान एसपी ने नगर थाना पुलिस के गिरफ्त में आये 18 युवक में वीडियो फुटेज व फोटो का मिलान कर उसमें से 12 युवक की पहचान कर ली. कई घंटों तक एसपी डॉ सिद्धार्थ, एसडीपीओ कटिहार लाल बाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, अवर निरीक्षक अमित कुमार सहित नगर थाना पुलिस के अन्य पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस के पास एकत्रित वीडियो व फोटाे का मिलान कर 12 युवक को गिरफ्तार कर लिया. एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध सड़क जाम कर यातायात बाधित करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा धार्मिक हिंसा फैलाने को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गिरफ्तार आरोपितों में सभी सूबे के अन्य जिलों के निवासी
12 लोगों की गिरफ्तारी के बाद कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपितों में सभी युवक सूबे के अन्य जिलों के हैं. ये मार्केटिंग के काम से कटिहार में रह रहे थे.
सद्दाम हुसैन डीएसपी टोला शंकरपुर मधेपुरा, मो शमशेर पिता मो जहीर मंझौल बेगूसराय, राजन कुमार पिता महेश प्रसाद तैरेया सुजान जिला कुशीनगर, रोशन कुमार पिता रामपाल यादव फुलपरास जिला मधुबनी, परमेश्वर शर्मा पिता लक्ष्मण शर्मा बथुआ जिला गोपालगंज, रमेश कुमार पिता ढुक्को राय खानपुर समस्तीपुर, दीपक कुमार पिता सुरेश राय भगवानपुर बेगूसराय, सुरेश कुमार पिता राज किशोर सहनी सरैया मुजफ्फरपुर, गुड्डू कुमार पिता जगरनाथ पंडित तड़बारा सीवान, विपिन कुमार पिता देवी दास थाना गोपालपुर जिला भागलपुर, टुनटुन कुमार पिता चंद्रेश्वरी राम पुरैनी जिला मधेपुरा, मुकेश कुमार पिता महेश दास बुद्धू चक गोपालपुर जिला भागलपुर शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें