डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
Advertisement
शिक्षण कार्यों में करें गुणात्मक सुधार
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में बुधवार को चार घंटे की मैराथन बैठक हुई. इस शिक्षा योजनाओं की समीक्षा हुई. डीएम ने अधिकारियों को शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं की स्थिति तथा गुणवत्ता को लेकर कई निर्देश दिये. कटिहार : समाहरणालय के सभा कक्ष में बुधवार को शिक्षा विभाग […]
समाहरणालय के सभा कक्ष में बुधवार को चार घंटे की मैराथन बैठक हुई. इस शिक्षा योजनाओं की समीक्षा हुई. डीएम ने अधिकारियों को शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं की स्थिति तथा गुणवत्ता को लेकर कई निर्देश दिये.
कटिहार : समाहरणालय के सभा कक्ष में बुधवार को शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं की स्थिति तथा गुणवत्तापूर्ण को मैराथन बैठक चली व समीक्षा की गयी. जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, साक्षरता, लेखा एवं योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित विभाग से जुड़े विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई. डीएम ने बैठक में कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृत संकल्पित है. इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर कई योजना चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक,
मध्य, माध्यमिक, एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य रूप से शिक्षक व छात्र छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस पहल करें. डीएम ने कहा कि जिले में कार्यरत शिक्षकों में जिन शिक्षकों का वेतन लंबित है तथा जितने शिक्षकों का मामला नियोजन अपीलीय प्राधिकार में लंबित है व निलंबित शिक्षकों की संख्या के संबंध में पूर्ण विवरण उपलब्ध कराये. डीइओ को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि सभी उच्च विद्यालयों के प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्यों का नाम एवं मोबाइल नंबर विद्यालयवार उन्हें उपलब्ध करायें. साथ ही प्रबंध समिति के आयोजित अंतिम बैठक एवं उसके कार्यवाही व्यय विवरणी के साथ दें. एमडीएम की समीक्षा करते हुए डीएम ने डीपीओ को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में एमडीएम चल रहा है अथवा बंद है उसकी स्थिति स्पष्ट करते हुए हर दिन अपराह्न चार बजे तक अनिवार्य रूप से प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. बैठक में साइकिल, पोशाक, छात्रवृति, किशोरी छात्र आदि योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी मुकेश पांडे, सिविल सर्जन डॉ श्याम चंद्र झा, डीआरडीए के निदेशक राम निरंजन सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन मिश्रा, अवकाश रक्षित जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र नाथ साह ,डीपीओ विद्या सागर सिंह, श्री राम कुमार, हरेंद्र झा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
नागरिक सुरक्षा के कार्यों की समीक्षा: शिक्षा विभाग की बैठक के बाद डीएम ने समाहरणालय के सभा कक्ष में नागरिक सुरक्षा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीएम ने इस बैठक में कहा कि सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक आपदा अथवा विशेष परिस्थिति में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं. नागरिक सुरक्षा की मजबूती उसके एकता में है. उन्होंने सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों को ड्राइविंग, गोताखोरी, तैराकी आदि का प्रशिक्षण लेने की जरूरत पर बल दिया. डीएम ने सभी स्वयं सेवकों के डाटा बेस तैयार करने तथा व्हाटसएप ग्रुप तैयार करने का निर्देश देते हुए कहा कि गुरुवार को नौ बजे पूर्वाह्न उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में अग्नि व भूकंप आपदा से बचाव को लेकर मॉकड्रिल कार्यक्रम होगा. इसमें भागीदारी जरूरी है. मौके पर डीडीसी मुकेश पांडे, सदर एसडीओ उदिता सिंह, नागरिक सुरक्षा के अनिल चमरिया सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement