Advertisement
कटिहार : रेलवे ठेकेदार की गोली मार कर हत्या
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के विजय नगर में अज्ञात अपराधियों ने घर जा रहे ठेकेदार को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर मामले की जांच में जुट गयी है. मधेपुरा के पामा का था रहनेवाला : ठेकेदार मधेपुरा के पामा निवासी विभाष सिंहबीते कई […]
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के विजय नगर में अज्ञात अपराधियों ने घर जा रहे ठेकेदार को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर मामले की जांच में जुट गयी है.
मधेपुरा के पामा का था रहनेवाला : ठेकेदार मधेपुरा के पामा निवासी विभाष सिंहबीते कई वर्षों से विजय नगर स्थित प्रदीप लाल के मकान में किराये पर रहता था. हालांकि कटिहार में भी घर है लेकिन विभाष अपने परिवार के साथ भाड़े के मकान में रहता था. मंगलवार की शाम अपने पुत्र शक्ति के साथ पूर्णिया से कटिहार आया था. चारपहिया वाहन से उतरने के बाद शक्ति वाहन को बैक कर रहा था. इस दौरान विभाष पैदल ही अपने घर की ओर बढ़ने लगा.
इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने विभाष पर गोली चला दी. गोली चलाने के बाद अपराधी भाग निकले. विभाष जमीन पर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुन मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उनका पुत्र भी पहुंचा. तत्काल स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज
के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन घटना की सूचना के बाद मृतक के किराये के मकान में पहुंचे. वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की व मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लेर जांच के लिए भेज दिया.
रैक प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर चल रहा था विवाद
विभाष लगभग 15 वर्ष से रैक प्वाइंट पर काम कर रहा था. कटिहार रैक प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि वर्चस्व में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्णिया, रौतारा, रानीपतरा आदि स्टेशन के रेक प्वाइंट का काम देखता था. विभाष पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. तीन वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में विभाष की याद्दाश्त कुछ कमजोर हो गयी थी. वह पुत्र के साथ ही कहीं आता-जाता था. मंगलवार को भी वह पूर्णिया रैक प्वाइंट से लौटा था कि घर घुसने के पहले ही अपराधियों ने गोली मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement