कटिहार : कटिहार एसएम कार्यालय किधर है. इसी बात पर खाकी वरदी में कटिहार जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मी ने एक लोको पायलट को एक तमाचा जड़ कर उसे धक्का मार कर बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस बात को लेकर कटिहार भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले कटिहार में तैनात रनिंग स्टाफ सहित अन्य रेलकर्मियों ने रेलवे ट्रैक जाम करते हुए प्लेटफाॅर्म पर घंटों हंगामा किया
. इस दरम्यान कटिहार से खुलनेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रोक कर पुलिस विरोधी नारेबाजी की. आक्रोशित रेलकर्मियों ने उक्त जीआरपी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर घंटों कटिहार प्लेटफाॅर्म पर हंगामा करते हुए ट्रेन को बाधित रखा. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उक्त पुलिस पर कार्रवाई
जीआरपी ने लोको…
भरोसा दिलाया. लेकिन रेलकर्मी ने रेल अधिकारियों की एक न सुनी. घटना की सूचना पर कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष सहित अन्य जीआरपी पुलिस निरीक्षक प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तथा लोको पायलट व अन्य रेल कर्मी को समझाने बुझाने में जुट गये. रेल डीएसपी के आश्वासन पर रेल कर्मियों ने हंगामा समाप्त किया. इसके बाद कटिहार से ट्रेन का परिचालन
हो पाया.
लोकाे पायलट का काम का पहला दिन था : शिव कुमार राय ट्रेन नंबर बीटी पीएन\लोको नंबर 70505 ट्रेन का चार्ज लेकर बरौनी वाया मुगलसराय जा रहे थे. सहायक लोको पायलट का काम का पहला दिन था. उसे कटिहार रेलवे स्टेशन व आरआरआइ कार्यालय देखा हुआ नहीं था. कार्यालय को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते वह जीआरपी कार्यालय पहुंच गया. जीआरपी कार्यालय में रामबालक राय प्रसाद ड्यूटी पर तैनात थे. सहायक लोको पायलट ने उनसे पूछा कि आरआरआइ कार्यालय किधर है. इस बात को लेकर उक्त रेल पुलिसकर्मी ने उसे धक्का देते हुए एक तमाचा जड़ दिया.
तीन घंटे तक रेल परिचालन ठप : पीड़ित लोको पायलट ने इस बात की शिकायत रेलकर्मियों से की. रेलकर्मी ने बेवजह जीआरपी के द्वारा तमाचा जड़ने की बात पर आक्रोशित हो उठे. भारतीय रेल मजदूर संघ के पदाधिकारियों में अमित सिंह, पंकज अकेला, आरके जायसवाल, पंकज कुमार सहित रनिंग रेलकर्मियों सहित अन्य ट्रेनों के लोको पायलट कटिहार के एन नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे व रेलवे ट्रैक को जाम कर घंटों हंगामा किया. इस दौरान कटिहार से खुलनेवाली सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित करते हुए उक्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना पर कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व आरपीएफ आंदोलनकारी को समझाने में जुट गये. रेलवे कर्मी किसी की भी नहीं सुन रहे थे. इस बात की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ रेल अधीक्षक राम करण दास, डीएमई पावर अरविंद कुमार, एडीएमई मनीष कुमार प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंचे तथा आक्रोशित को समझाने का काफी प्रयास किया तथा आरोपित जीआरपी पर कार्रवाई कराने पर भी अपनी सहमति दिखायी. बावजूद रेलकर्मी रेलवे ट्रैक पर अड़े रहे तथा आंदोलन जारी रहा. इधर घटना की जानकारी मिलते ही रेल डीएसपी सोमेंद्र दास घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़ित लोको पायलट व भारतीय मजदूर संघ से बात की तथा उन लोगों को आश्वस्त किया कि आरोपित रेलकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. श्री दास के आश्वासन पर रेल कर्मी शांत हुए तथा कटिहार से ट्रेनों का परिचालन आरंभ हुआ. इस दौरान कैपिटल, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, हाटेबाजार एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनें तकरीबन तीन घंटे तक कटिहार प्लेटफॉर्म पर रुकी रहीं. इधर, कटिहार से खुलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित था.
रेल कर्मियों ने घंटों किया हंगामा
मुख्य ट्रेनों को घंटों किया कटिहार में डिटेन
आरोपित रेल पुलिसकर्मी रामबालक प्रसाद को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. रेल पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है. पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की अनुशासनहीनता व कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उमाशंकर प्रसाद, रेल एसपी