13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मघेली में 50 एकड़ में लगी मक्के की फसल डूबी

नहर में अचानक आया पानी नहर काट कर खेतों में घुसा पानी करीब तीन दर्जन किसानों को लाखों का नुकसान फलका : फलका प्रखंड की मघेली पंचायत के दयालपुर नहर में रविवार दोपहर अचानक पानी आने से मघेली दयालपुर के किसानों की पचास एकड़ में लगी मक्के की फसल डूब गयी. इसमें क्षेत्र के तीन […]

नहर में अचानक आया पानी

नहर काट कर खेतों में घुसा पानी
करीब तीन दर्जन किसानों को लाखों का नुकसान
फलका : फलका प्रखंड की मघेली पंचायत के दयालपुर नहर में रविवार दोपहर अचानक पानी आने से मघेली दयालपुर के किसानों की पचास एकड़ में लगी मक्के की फसल डूब गयी. इसमें क्षेत्र के तीन दर्जनों किसानों को लाखों रुपये की क्षति हुई है. पीड़ित किसानों ने कहा कि लीज पर जमीन लेकर फसल लगायी थी. फसल डूब जाने से जैसे किस्मत ही फूट गयी. बताया कि नहर जगह-जगह कट जाने से खेतों में पानी घुस गया, जिससे मक्के की फसल डूब कर बरबाद हो गयी. इस संबंध में मघेली पंचायत के मो इलयास, मो मखदूम, मो रज्जाक, फिरोज आलम, लुकमान, इसहाक, दियालपुर गांव के बदरूल,
मो अस्मत सहित दर्जनों किसानों ने बताया की नहर में पानी आने से फसल डूब गयी. पानी में फसल डूब जाने से लाखों की क्षति हो गयी. हमने साहूकार व बैंक से कर्ज लेकर खेती की थी, अब कर्ज चुकाना भी मुश्किल हो गया.
बिना मरम्मत कराये नहर में छोड़ा गया पानी : पंचायत की मुखिया खैरुन निसा ने बताया की बिना मरम्मत किये नहर में पानी छोड़ने से फसल बरबाद हो गयी. दर्जनों किसानों को लाखों रुपये की क्षति हुई है. कृषि पदाधिकारी इसकी जांच कर उचित मुआवजा किसानों को दें. वहीं प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों के आवेदन मिलने पर उचित जांच कर मुआवजे के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें