13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटा एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी

बरारी : प्रखंड के जन्मघुट्टृ गांव के मुख्य सड़क पर ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के विरोध में ऑटो संख्या बीआर-11 ई ए 4259 के चालक जमरुद्दीन की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. घटना की खबर मिलते […]

बरारी : प्रखंड के जन्मघुट्टृ गांव के मुख्य सड़क पर ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के विरोध में ऑटो संख्या बीआर-11 ई ए 4259 के चालक जमरुद्दीन की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. घटना की खबर मिलते ही कोढ़ा इंस्पेक्टर कई थानों की पुलिस के साथ लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

जानकारी के अनुसार प्रखंड की जगदीशपुर पंचायत के अनारकली चकला गांव निवासी तिलो शर्मा गांव के आठ-दस लोगों के साथ लड़की का रिश्ता करने पूर्णिया के कजरा गये थे. रात्रि में लौटने के क्रम में ऑटो चला रहे जमरुद्दीन का ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इससें ऑटो पर सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और देखा कि ऑटो के अंदर लोग फंसे हुए हैं. सभी को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. घटना की खबर मिलते ही मौके पर बरारी थाना सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंची.
घटना के विरोध में लोगों ने शव ले जाने से मना कर दिया. कोढ़ा इंसपेक्टर सुनील कुमार के पहुंचने पर मामले को बारीकी से जाना और कार्रवाई के साथ, मुआवजा के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया. घटना शुक्रवार की रात्रि करीब नौ बजे की है. अनारकली चकला गांव में तिलो शर्मा 47 वर्ष का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. पत्नी अनीता देवी, पुत्री निर्मला, उर्मिला, रंजू का रो-रोकर बुरा हो रहा था. वहीं छोटी पुत्री अंजू, पुत्र अमित एवं बेचो की नन्हीं आंखें पिता के शव को ऐसे निहार रही थी मानों उसके पिता उठकर उसकी अंगुली पकड़ उसे बाजार ले जायेंगे, लेकिन उसके पिता का साया बच्चों के सिर से हमेशा के लिए उठ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें