11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे बाद भी खाली हैं पुलिस के हाथ

कटिहार : शहर के नया टोला निवासी संजय अग्रवाल के दस वर्षीय पुत्र अंकित अपहरण के प्रयास को लगभग 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अबतक पुलिस के हाथों कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. हालांकि मामले को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर पुलिस ने रात भर कांड के निष्पादन […]

कटिहार : शहर के नया टोला निवासी संजय अग्रवाल के दस वर्षीय पुत्र अंकित अपहरण के प्रयास को लगभग 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अबतक पुलिस के हाथों कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. हालांकि मामले को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर पुलिस ने रात भर कांड के निष्पादन सहित बालक के बयान के आधार पर छापेमारी की है. लेकिन अबतक पुलिस को असफलता ही हाथ लगी है.

बताते चलें कि नया टोला निवासी संजय अग्रवाल का पुत्र अंकित घर से बाजार जा रहा था. जिस क्रम में अपराधियों ने उसे कुछ सुंघा दिया. जिससे वह अचेत हो गया. जब उक्त बालक को होश आया तो वह अपने को सहायक थाना क्षेत्र के इमरजेंसी कॉलोनी में पाया. वह बालक किसी प्रकार बचते बचाते उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य के हाथ लगा. जब वार्ड सदस्य ने उक्त बालक से उसका परिचय पूछा तो उसने अविलंब उसे उनके करीबी रिश्तेदार एमएलसी अशोक अग्रवाल के आवास पर पहुंचा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, सहायक थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गयी तथा मामले की जांच में जुट गयी है. लेकिन घटना के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं.
जिले में बढ़ गया अपराध का ग्राफ : जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भी दहशत का माहौल है. बीते शुक्रवार को घर से बाजार जा रहे अंकित अग्रवाल का अपहरण का प्रयास किया. वहीं गुरुवार को शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवक मो सोनू की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. मंगलवार को फलका थाना क्षेत्र में एक गिट्टी व्यवसायी की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को एचएस 77 सड़क किनारे रख कर दिया था. मनिहारी थाना क्षेत्र में भी एक युवक की धारदार हथियार से हत्या बाद अपराधियों ने शव को फेंक दिया था. इसके अलावा जिले में देर शाम सात से आठ अज्ञात अपराधियों ने शहर में राजा महावार के यहां हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें