कटिहार : कुहासा व ठंड की वजह से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में परिचालित होने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही है. दो महीने गुजर जाने के बाद भी रेलवे प्रशासन के द्वारा ट्रेनों की परिचालन स्थिति को सुधारने के लिये कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है. जिससे रेल यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार घंटो स्टेशन पर न करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी आधा दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से पहुंची.
12523 एनजेपी से नई दिल्ली जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन अपने निर्धारित समय से पांच घंटा विलंब, 12424 नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस अपने समय से दो घंटा पचीस मिनट, 15484 दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस दस घंटा तैतीस मिनट, 12488 आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस अपने समय से ग्यारह घंटा विलंब से कटिहार स्टेशन पहुंची. जबकि टाटा लिंक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीस मिनट विलंब से पहुंची.