21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं हादसे का शिकार

आजमनगर : थाना क्षेत्र के सिहपुर रेल गेट और दनिहा मुख्य सड़क मार्ग पर जुगाड़ गाड़ी और ट्रैक्टर की सीधी भिड़ंत हो गयी. जानकारी के मुताबिक जुगाड़ गाड़ी खरसौता पंचायत से महिलाओं को सवार कर रेल गेट की तरफ से आजमनगर मुख्य बाजार की तरफ मानव शृंखला में सम्मिलित होने काे रही थी. जहां दनिहा […]

आजमनगर : थाना क्षेत्र के सिहपुर रेल गेट और दनिहा मुख्य सड़क मार्ग पर जुगाड़ गाड़ी और ट्रैक्टर की सीधी भिड़ंत हो गयी. जानकारी के मुताबिक जुगाड़ गाड़ी खरसौता पंचायत से महिलाओं को सवार कर रेल गेट की तरफ से आजमनगर मुख्य बाजार की तरफ मानव शृंखला में सम्मिलित होने काे रही थी. जहां दनिहा के समीप आजमनगर की तरफ से जा रहे ट्रैक्टर चालक के असंतुलित हो जाने की वजह से जुगाड़ गाड़ी और ट्रैक्टर की सीधी भिड़ंत होने से जुगाड़ गाड़ी पलट जाने से सवार यात्रियों में लगभग आधे दर्जन से ज्यादा महिला मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में प्राथमिक उपचार के लिए भरती कराया गया. गंभीर रूप से घायल हुई महिलाओं का नाम क्रमशः

गौराम देवी, जेठिया देवी, जनता देवी, संतोषा देवी, लीला देवी, अनोता देवी, दया देवी, गुल्लो देवी सभी थाना क्षेत्र के खरसौता पंचायय निवासी हैं. घायल अनोता देवी, दया देवी, संध्या देवी, गंभीर रूप से घायल हैं. इसके अलावा लगभग आधे दर्जन से भी ज्यादा महिलाओं को आंशिक चोंटे आयी हैं. उनके परिजन मौके से ही उठा कर घर चलते बने. घटना की सूचना के बाद खरसौता गांव में कोहराम मच गया. परिजन अस्पताल पहुंच गये. फिर क्या पूरा अस्पताल करुण क्रंदन से भर गया. चिकित्सा पदाधिकारी अब्दुल सलाम ने बताया कि सभी घायलों का उपचार कर दिया गया. अधिकांश अपने घर चले गये, जो तीन गंभीर रूप से घायल थी वो अभी आजमनगर अस्पताल में ही इलाजरत हैं.

इधर, मानव शृंखला में खड़ी थाना क्षेत्र के हौसपाड़ा निवासी गुल्लो देवी को मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दी. उनका भी इलाज आजमनगर अस्पताल में चल रहा है. सड़क हादसे के मामले पर आजमनगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि सड़क हादसे से संबंधित मामला थाने नहीं पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें