Advertisement
हाथों से हाथ जोड़ इतिहास बनायेंगे लोग
शनिवार को पूरा कटिहार िजला विश्व स्तर पर बन रही मानव शृंखला का िहस्सा बनेगा. इसको लेकर सबने अपनी तैयारी कर ली है. कटिहार : नशामुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य से मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण के तहत शनिवार को जिले में बनने वाली मानव शृंखला की तैयारी पूरी हो चुकी है. जिले के […]
शनिवार को पूरा कटिहार िजला विश्व स्तर पर बन रही मानव शृंखला का िहस्सा बनेगा. इसको लेकर सबने अपनी तैयारी कर ली है.
कटिहार : नशामुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य से मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण के तहत शनिवार को जिले में बनने वाली मानव शृंखला की तैयारी पूरी हो चुकी है. जिले के प्रभारी मंत्री सह पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने मानव शृंखला के तैयारी की समीक्षा को लेकर विकास भवन में बैठक आयोजित की.
बैठक में प्रभारी सचिव संजीव कुमार सिंहा व जिला पदाधिकारी ललन जी ने संयुक्त रूप से मंत्री के समक्ष प्रखंडवार लगने वाले मानव शृंखला की तैयारी का जायजा लिया. बैठक में डीएम ने बताया कि जिले में मेन रूट पर 40 किलोमीटर व सब रूट पर 291 किलोमीटर पर मानव शृंखला बनायी जायेगी. मानव शृंखला में 6.62 लाख प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए कई स्तरों पर तैयारी कर ली गयी है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीएम ने बताया कि एनएच-31 पर कटरिया से चेथरिया पीर तक मेन रूट है. जबकि जिला मुख्यालय सहित तीनों अनुमंडल अंतर्गत सब रूट पर मानव शृंखला बनायी जायेगी. उन्होंने आम लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही.
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, संयुक्त आदेश जारी: मानव शृंखला के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है.
आदेश में बताया गया है कि मानव शृंखला के मेन रूट व सब रूट पर प्रत्येक 200 मीटर पर एक समन्वयक व एक किलोमीटर पर एक सेक्टर इंचार्ज को तैनात किया गया है. सेक्टर इंचार्ज एक किलोमीटर के दायरे में 2000 लोगों को मानव शृंखला में नियमानुसार तैनात रखेंगे. प्रभारी पदाधिकारी क्षेत्र अंतर्गत भ्रमणशील रहकर विभिन्न विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. बीडीओ द्वारा सभी समन्वयक, सेक्टर इंचार्ज, जोनल इंचार्ज को अपने स्तर से पहचान पत्र निर्गत करेंगे. भीड़ होने की स्थिति में संबंधित थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष असामाजिक तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. बीडीओ द्वारा कार्यक्रम स्थल पर वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी.
जिला पदाधिकारी ललन जी ने बताया कि मानव शृंखला को लेकर सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शिका का पूरी तरह अनुपालन किया जा रहा है. साथ ही शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दे दिया गया है. मानव शृंखला की तैयारी पूरी हो चुकी है. जिले के लोगों में मानव शृंखला को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सभी तबकों के लोगों से अपील की गयी है कि शांतिपूर्ण तरीके से मानव शृंखला का हिस्सा बनें. साथ ही सभी वाहन चालकों से भी सहयोग करने की अपील की गयी है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने में भी प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था में सहयोग करने की अपेक्षा की गयी है.
इधर, कटिहार. मानव शृंखला के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस का नेतृत्व विभागीय अधिकारी व जन प्रतिनिधि ने किया.
कटिहार सदर प्रखंड में भी मशाल जुलूस निकालकर शनिवार को लगने वाले मानव शृंखला को सफल बनाने का आह्वान किया गया. इधर जदयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर नरेश झा के नेतृत्व में दुर्गापुर पंचायत के सुदूर ग्रामीण इलाके में भी मानव शृंखला की सफलता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. डॉक्टर झा ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग मानव शृंखला में हिस्सा लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का साक्षी बनेंगे. उल्लेखनीय है कि नशा मुक्त अभियान को लेकर पिछले कई दिनों से विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement