कटिहार : ड़ाके की ठंड के बीच सर्द हवा के बीच असहाय एवं लाचार लोग रात गुजारने को मजबूर हो रहे हैं. क्योंकि न तो उसके पास रहने के लिए घर है न ही ठंड के मौसम में निजात पाने के लिए कंबल ही है. शहर में असहाय लाचार लोगों के लिए ठहरने के लिए रैन बसेरा लाखों की लागत से बनाया गया है. परंतु ज्यादातर रैन बसेरा बंद पड़ा हुआ है.
जिससे गरीबों को ठिठुर कर रात बीतानी पड़ रही है. इस ठंड में रेलवे क्षेत्र में असहाय भीख मांगने वाले वृद्ध लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. इसमें कई भीखारियों की मौत भी हो चुकी है. ज्यादातर भिखारी धरती को चादर, आसमान को कंबल बना कर सोने को मजबूर हैं. शहर में सर्द हवाओं के बीच ठंड भरी मौसम में शहीद चौक, जीआरपी, चौक शरीफगंज, मिरचाईबाड़ी, बड़ा बाजार आदि सड़कों पर असहाय लोग सोने को मजबूर हो रहे हैं.