कटिहार : घने कुहासे की वजह से एनएफ रेलवे डिवीजन में ट्रेनों का परिचालन की स्थिति दिनों दिन बद से बदत्तर होते जा रही है. मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से कटिहार स्टेशन पहुंच रही है. जिससे रेल यात्रियों को घंटो प्लेटफॉर्म व वेटिंग रूम में अपना समय व्यतीत करना पड़ रहा है. रविवार को भी करीब आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन कई घंटे देरी से कटिहार प्लेटफॉर्म पहुंची.
आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली 12488 अपने निर्धारित समय से 15 घंटा 26 मिनट, जबकि जोगबनी से आनंद विहार जानेवाली सीमांचल ट्रेन 12487 अपने समय से तीन घंटा दस मिनट, टाटा लिंक एक्सप्रेस चार घंटा, अमृतसर से कटिहार आने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस सोलह घंटा, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस दो घंटा, यूडेजी से एनजेपी जाने वाली 19601 अपने समय से छह घंटा दस मिनट, डिब्रुगढ़ से नयी दिल्ली से जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 12423 अपने समय से दो घंटा दस मिनट विलंब से कटिहार स्टेशन पहुंची.