13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों की सूची एक दिन के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश

कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में एसडीओ, डीसीएलआर व अंचल पदाधिकारी की बैठक में बाढ़ राहत अनुदान एवं विस्थापितों के पुनर्वास संबंधी मामलों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सभी सीओ को निर्देश दिया कि प्राकृतिक व गैरप्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों को शीघ्र अनुग्रह अनुदान की […]

कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में एसडीओ, डीसीएलआर व अंचल पदाधिकारी की बैठक में बाढ़ राहत अनुदान एवं विस्थापितों के पुनर्वास संबंधी मामलों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सभी सीओ को निर्देश दिया कि प्राकृतिक व गैरप्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों को शीघ्र अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराये. समीक्षा के क्रम में डीएम ने प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन के साथ शुक्रवार को होने वाली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

डीएम ने अंचल स्तर पर लगने वाले राजस्व शिविर में भूमि सुधार उप समाहर्ता को पहुंचकर उनकी गतिविधियों की जानकारी लेने का निर्देश दिया. बैठक में समीक्षा के दौरान डीएम ने सीओ को निर्देश दिया कि थाना स्तर पर लगने वाले सप्ताहिक शिविर में उपस्थित होकर भूमि विवाद से संबंधी मामलों के निष्पादन में तेजी लाये. साथ ही डीएम ने यह भी सीओ को निर्देश दिया कि जिले में विस्थापित लोगों की क्या स्थिति है. उसके पुनर्वास को लेकर पहल की जाय.

साथ ही जरूरतमंद विस्थापित की सूची बनाकर 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराये. बैठक में अपर समाहर्ता जफर रकीब, सदर एसडीओ सुभाष नारायण, बारसोई एसडीओ फिरोज अख्तर, मनिहारी एसडीओ अरूण कुमार सिंह, डीपीआरओ ब्रजेश कुमार विकल के अलावा सभी डीसीएलआर व सीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें