14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में कराह रही महिला ने दिया बच्चे को जन्म

प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को ट्रेन से उतार कराया गया प्रसव शिलांग से वर्धमान जा रही थी महिला बारसोई : अनुमंडल प्रशासन व रेल पुलिस की सूझ-बूझ और तत्परता से सोमवार को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही एक गर्भवती महिला ने अस्पताल पहुंचकर अपने बच्चे को जन्म दिया तथा प्रसव […]

प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को ट्रेन से उतार कराया गया प्रसव

शिलांग से वर्धमान जा रही थी महिला
बारसोई : अनुमंडल प्रशासन व रेल पुलिस की सूझ-बूझ और तत्परता से सोमवार को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही एक गर्भवती महिला ने अस्पताल पहुंचकर अपने बच्चे को जन्म दिया तथा प्रसव पूर्णतः स्वस्थ, साधारण एवं सफल रहा. ज्ञात हो कि गुवाहाटी से हावड़ा की ओर जाने वाली सराय घाट एक्सप्रेस को दोपहर लगभग 12:00 बजे रोक कर उस में प्रसव पीड़ा से छटपटा रही एक महिला चांदनी देवी को उतार कर उसे तुरंत ऑटो से अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई पहुंचाया गया. जहां शिलांग से वर्धमान अपने घर को जा रही महिला चांदनी देवी ने एक चांद से बेटे को जन्म दिया. वही प्रसव के उपरांत हालचाल जानने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज ने बताया कि एक महिला को प्रसव पीड़ा आरंभ होने की खबर बारसोई रेल पुलिस को मिली.
जब उक्त ट्रेन बारसोई जंक्शन होकर गुजर रही थी. तब ठहराव नहीं रहने के बावजूद उक्त ट्रेन को रोका गया और महिला को ट्रेन से उतारा गया तथा तुरंत गाड़ी की व्यवस्था करके उसे अनुमंडील अस्पताल पहुंचाया गया. जहां साधारण एवं सफल तरीके से प्रसव कार्य संपन्न हो गया. वर्द्धमान की रहने वाली चांदनी देवी ने एक स्वस्थ्य बेटे को जन्म दिया है.
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता उमेश यादव ने भी ट्रेन से महिला को उतारने अस्पताल पहुंचाने इत्यादि व्यवस्था ने अपना योगदान दिया. जबकि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अरुण एवं जीआरपी के दरोगा भी उक्त कार्य में पूर्ण रुप से अपनी भागीदारी निभाई. प्रशासन द्वारा इस नेक काम की सभी सराहना कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें