थाना क्षेत्र के एनएच 31 के गाेंदावाड़ा के समीप हुई दुर्घटना
Advertisement
आइटीबीपी के वाहन से बच्चा घायल विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया
थाना क्षेत्र के एनएच 31 के गाेंदावाड़ा के समीप हुई दुर्घटना कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 गोंदावाड़ा के समीप रविवार को आइटीबीपी के वाहन ने 10 वर्षीय बच्चे को जोर का ठोकर मार दी. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग घायल बच्चे को कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र ले […]
कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 गोंदावाड़ा के समीप रविवार को आइटीबीपी के वाहन ने 10 वर्षीय बच्चे को जोर का ठोकर मार दी. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग घायल बच्चे को कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को एक घंटे तक जाम कर हो-हंगामा किया. गोंदवाड़ा निवासी मुख्तार अहमद का 10 वर्षीय पुत्र सैफुला खालिद राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को दोपहर करीब 3.30 बजे पार कर रहा था. इसी दौरान तेज गति से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के वाहन ने बच्चे को ठोकर मार दिया और वाहन लेकर चलता बना.
घटना को देख स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. घटना को देख गोंदवाड़ा के स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को घंटों तक जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोढ़ा पुलिस एवं स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद जाम हटाया गया. घायल बच्चे सैफुला की मां खालिदा जिया एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement