15 दिन बाद भी सौरभ के बारे में कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है पुलिस
Advertisement
सौरभ का अब तक नहीं है अता-पता, मां बीमार
15 दिन बाद भी सौरभ के बारे में कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है पुलिस बेटे के गम में मां ने पकड़ िलया बिस्तर कटिहार : अपहृत सौरभ की बरामदगी में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. सौरभ के गायब हुए 15 दिन बीत गये पर, अबतक उसका कोई सुराग नहीं […]
बेटे के गम में मां ने पकड़ िलया बिस्तर
कटिहार : अपहृत सौरभ की बरामदगी में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. सौरभ के गायब हुए 15 दिन बीत गये पर, अबतक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सौरभ सकुशल है या फिर उसके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घट गयी. इसका भी माकूल जवाब पुलिस के पास नहीं है. मामले को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर एसडीपीओ लाल बाबू यादव के नेतृत्व में बनी जांच टीम मामले में लगातार तफ्तीश कर रही है, लेकिन सौरभ मामले का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा है. अब घरवालों का भी धीरे धीरे धैर्य टूटता जा रहा है. सौरभ की मां कंचन देवी तो अब बिस्तर पकड़ ली हैं.
वह सिर्फ भगवान से प्रार्थना कर रही हैं कि किसी प्रकार उनका पुत्र घर आ जाये. पिता की भी कुछ स्थिति ऐसी ही है. पिता जयप्रकाश चौधरी जिस दिन से पुत्र गायब है, उस दिन से वह ठीक से सोये भी नहीं हैं. उन्हें लगता है कब उनके पुत्र के आने की खबर उन्हें मिल जाये. हालांकि सौरभ बरामदगी को लेकर पुलिस रात दिन एक किये हुए है,
बावजूद पुलिस के हाथ किसी प्रकार का सुराग नहीं लग पा रहा है. सौरभ बरामदगी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व विधायक, सासंद सभी पीड़ित परिवार से मिले तथा परिवार को ढांढस बंधाया, लेकिन नतीजा अबतक सिफर है. घर वाले दिन भर इस आस में रहते हैं कि शायद कहीं से सौरभ के बारे सूचना आ जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement