कटिहार : बिहार मद्य निषेध को लेकर उत्पाद पुलिस ने जिला पुलिस के सहयोग से जिले में लगातार छापेमारी कर रही है. मंगलवार को उत्पाद पुलिस ने जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र, कदवा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार लोगों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया. उत्पाद पुलिस ने पकड़े गये लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया.
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज, संजय कुमार सहित अन्य पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विलारपारी में छापेमारी कर कन्हैया कुमार शर्मा, मो फिरोज को गिरफ्तार किया. कदवा थाना पुलिस के सहयोग से चांदपुर चौक से कमल किशोर चौहान, सनौली से राजू कुमार महतो को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किय. पकड़े गये आरोपितों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.