24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लगती हैं दुकानें .

अतिक्रमण के कारण न्यू मार्केट में पैदल चलना भी हुआ मुश्किल कटिहार : अतिक्रमणकारियों की वजह से न्यू मार्केट की 100 फुट चौड़ी सड़क 20 फुट में सिमट कर रह गयी है. हाल यह है कि कभी-कभी तो सड़क पर 10 फुट चलने की जगह भी नहीं बचती है. इससे आमलोगों, वाहन चालकों को आवागमन […]

अतिक्रमण के कारण न्यू मार्केट में पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

कटिहार : अतिक्रमणकारियों की वजह से न्यू मार्केट की 100 फुट चौड़ी सड़क 20 फुट में सिमट कर रह गयी है. हाल यह है कि कभी-कभी तो सड़क पर 10 फुट चलने की जगह भी नहीं बचती है. इससे आमलोगों, वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है. लोग परेशानी से बचने के लिए रास्ता बदलकर चलने को विवश हो रहे हैं. गौरतलब हो कि डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ जो शहर के बीचो बीच सबसे चौड़ी सड़क के रूप में जाना जाता है. पर, हकीकत है कि यह सड़क एक गलीनुमा एवं रेंगते हुए लोगों के लिए इसे अब जाना जाता है. चूंकि इस सड़क पर इस कदर सब्जी बेचने वालों का आतंक है कि आमलोग किसी भी तरह उससे मुंह नहीं लगाना चाहते.
यह सब कुछ हो रहा है जिला मुख्यालय के बीचोबीच तथा प्रशासन के देखरेख में सभी कार्यों को अंजाम आसानी से दिया जा रहा है. न्यू मार्केट स्थित सब्जी मंडी से गुजरने वाली राहगीरों से यदि पूछा जाये तो वे अपनी परेशानी खुलकर बयां करते हैं. दरअसल न्यू मार्केट के अंदर अब सब्जी विक्रेताओं के लिए कोई जगह नहीं है, जहां वे अपनी सब्जी की टोकरियों को रखकर बेच सकें.
नगर निगम के भ्रष्ट पदाधिकारियों ने 50 वर्ग फुट तक जगह स्थायी रूप से बंदोबस्त रुपये के लोभ में कर दिया. स्थिति यह है कि रोजमर्रा के सब्जी विक्रेताओं के लिए अब स्थित राजेंद्र प्रसाद पथ पर सब्जी बेचने के अलावा कोई जगह नहीं है. इससे सड़कों पर ही फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा रहता है.
आढ़तियों ने फुटकर विक्रेताओं को रोड पर पहुंचाया : सब्जी एवं फल के आढ़तियों ने न्यू मार्केट रोड को गलीनुमा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. लोगों की मानें तो आमलोग फुटकर विक्रेताओं से अधिक आढ़तियों से परेशान हैं. 100 वर्गफुट अथवा उससे कम में भी थोक व्यापार करने वाले फल एवं सब्जी के व्यपारी रोजाना न्यू मार्केट में लाखों का कारोबार कर रहे हैं. एक आढ़ती यदि दस फुटकर विक्रेताओं को अपना सामान बेचता है, तो उसमें से आठ फुटकर विक्रेताओं की दुकान सड़क के बीचो बीच दिनभर लगायी जाती है.
राजनीतिक दल समस्या पर मौन : आम चुनावों के समय लोगों की समस्या को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले राजनीतिक दलों के नेता कभी भी फुटकर सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिये. चिकनी चुपड़ी बातें करने के अलावा गरीबी का छलावा दिखा कर सब्जी विक्रेताओं के भावना के साथ खिलवाड़ करते रहे. पर अतिक्रमण किसी को नहीं दिखता है.
सड़कों पर िबकता है सब्जी व फल
फुटपाथी दुकानदारों के लिए की जगह नहीं
भले ही जितनी भी बातें सब्जी विक्रेताओं के विरोध में कर ली जायें, लेकिन हकीकत यह है कि फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए न्यू मार्केट के आढ़तियों तथा गल्ला किराना के व्यवसायियों ने उनके अधिकारों का हनन कर लिया. धीरे-धीरे नगर निगम के भ्रष्ट पदाधिकारियों ने म्युनिसिपल मार्केट में फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए बने प्लेटफॉर्म को स्थायी रूप से बंदोबस्त करना शुरू कर दिया.
स्थिति यह हो गयी कि प्रतिवर्ग फुट 2000 रुपये की दर से दुकानों का एक दूसरे के नाम ट्रांसफर किया जाने लगा. फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए अब न्यू मार्केट के अंदर एकाध छोटे-छोटे प्लेटफॉर्म को छोड़कर कोई ऐसा प्लेटफाॅर्म नहीं है, जहां वे अपने सब्जी को बेच सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें