14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 6.5 लाख विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

तैयारी . कल से शुरू होगा बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन शिक्षा विभाग ने अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. संकुल संसाधन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेज दी गयी हैं. सीआरसी स्तर से विद्यालय को प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका मंगलवार को वितरित कर दी जायेगी. कटिहार : जिले के करीब दो […]

तैयारी . कल से शुरू होगा बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन

शिक्षा विभाग ने अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. संकुल संसाधन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेज दी गयी हैं. सीआरसी स्तर से विद्यालय को प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका मंगलवार को वितरित कर दी जायेगी.
कटिहार : जिले के करीब दो हजार प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार को अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो जायेगी. करीब 6.5 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. स्थानीय शिक्षा विभाग ने अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. संकुल संसाधन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेज दी गयी हैं. सीआरसी स्तर से विद्यालय को प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका मंगलवार को वितरित कर दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि करीब पांच साल बाद प्रारंभिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा ली जा रही है. हालांकि शिक्षा विभाग ने इस लिखित परीक्षा का नाम अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन दिया है.
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा कटिहार जिला सहित राज्य भर के प्रारंभिक स्कूलों में 26-28 अक्तूबर तक ली जायेगी. पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा ‘मूल्यांकन हस्तक-2016’ विकसित किया गया है. इस मूल्यांकन हस्तक में मॉडल प्रश्नकोष समाहित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि नि:शुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत अप्रैल, 2010 के बाद से प्रारंभिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा नहीं ली जा रही थी. अब तक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का सतत मूल्यांकन के बाद अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाता रहा है. इस बार बच्चों में सीखने की क्षमता का अध्ययन करने के लिए परिषद द्वारा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जा रही है.
दो पािलयों में ली जायेगी परीक्षा : परिषद द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार 26 से 28 अक्तूबर तक अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की जायेगी. दो पालियों में यह परीक्षा होगी. पहली पाली दस बजे पूर्वाह्न से 12 बजे अपराह्न तक होगी. दूसरी पाली 1.30 बजे अपराह्न से 3.30 बजे अपराह्न तक होगी. 26 को पहली पाली में भाषा (हिंदी या उर्दू) की परीक्षा होगी.
उसी दिन दूसरी पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी. अगले दिन 27 को पहली पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. तीसरे दिन 28 को पहली पाली में अंग्रेजी व दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा होगी. दिशा निर्देश के अनुसार, 29 अक्तूबर को सह शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन होगा. सह शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन संबंधित विद्यालय प्रधान द्वारा सुनिश्चित की जायेगी.
नियंत्रण कक्ष से होगी निगरानी
निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट भेजने का निर्देश
परिषद ने अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सफलता पूर्वक संचालन के लिए जिला स्तर पर 31 अक्तूबर तक नियंत्रण कक्ष काम करेगा. नियंत्रण कक्ष से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की निगरानी भी की जायेगी. उक्त अवधि के दौरान किसी भी तरह की जानकारी राज्य कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से हासिल की जा सकती है. मूल्यांकन परीक्षा के बाद सभी विद्यालयों द्वारा परिषद द्वारा निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है. मूल्यांकन परीक्षा के बाद 8 से
13 नवंबर तक सीआरसी स्तर पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, प्रत्येक छात्र-छात्राओं के परिणाम को मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में संधारित करने तथा विद्यालय व संकुल स्तरीय सारणीयण प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश भेज दिया गया है. यह भी कहा गया है कि 80 बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए एक शिक्षक को लगाया जायेगा.
पहली कक्षा के लिए होगाी मौखिक परीक्षा
पहली कक्षा की होगी मौखिक परीक्षा
प्रारंभिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा एक के छात्र-छात्राओं का मौखिक मूल्यांकन किया जायेगा. इसके लिये विद्यालय के नामित शिक्षक या शिक्षिका द्वारा मूल्यांकन हस्तक में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए दिये गये प्रश्नपत्रों के पांच सेट में से अपनी इच्छानुसार किसी एक सेट का उपयोग किया जायेगा. वर्ग दो से आठवीं कक्षा के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन लिखित रूप से होगा. इसके लिये प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की आपूर्ति की जायेगी. एसएसए के सहायक परियोजना पदाधिकारी समर विजय सिंह ने बताया कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए परिषद के दिशा निर्देश पर तैयारी की जा रही है. परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. अधियाचना के आलोक में प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका विद्यालय स्तर पर उपलब्ध करायी जा रही है.
नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त हैं
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. परीक्षा मूल्यांकन के सफल संचालन के लिए मॉनीटरिंग भी की जायेगी.
श्रीराम िसंह, डीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें