मनिहारी: मनिहारी के बीपीएसपी उच्च विद्यालय बघार पंचायत स्थित मिर्जापुर के शहीद बीएसएफ जवान शंभु कुमार यादव पिता रामसुरेश यादव के लिए शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डीइओ श्रीराम सिंह भी शामिल हुए. शहीद जवान की माता मनोरमा देवी, पिता रामसुरेश यादव भी मौके पर मौजूद थे. शहीद जवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी और दो मिनट का मौन रखा गया.बीएसएफ की ओर से लगाया
गया शहीद का फोटोबीएसएफ की ओर से शहीद जवान के तैलचित्र को भी विद्यालय के कार्यालय में लगाया गया है. इसमें शहीद के जीवन काल का जिक्र भी किया गया है. आरक्षी शंभु कुमार का जन्म 2 मार्च, 1977 को हुआ थ. उनकी शिक्षा बीपीएसपी उच्च विद्यालय से हुई. देश सेवा के लिए वह 10 मई, 1995 को सीमा सुरक्षा बल में शामिल हुए. शहीद शंभु ने 88 वीं वाहिनी सोपोर जम्मू कश्मीर में तैनाती के दौरान 12 जनवरी, 2002 को आंतकवादियों का बहादुरी से मुकाबला करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए. देश इस शहीद की वीरता एवं शहादत को नमन करता है. बीएसएफ हजारीबाग से हवलदार आनंद चतेरिया, कांस्टेबल एम आलम भी पहुंचे थे.सभी की आंखें हुईं नमशहीद जवान के माता, पिता सहित सभी उपस्थित लोगों की श्रद्धांजलि सभा के दौरान आंखें नम हो गयीं. विद्यालय का नाम शहीद शंभु कुमार के नाम पर परिवर्तित करने के सवाल पर डीइओ श्रीराम सिंह ने बताया कि हजारीबाग बीएएसएफ के उपमहानिरीक्षक ने बीपीएसपी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक पत्र भेजा है. इसमें विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया गया है. बीपीएसपी उच्च विद्यालय भूमिदाता के नाम पर है. इसलिए विद्यालय का नाम परिवर्तित करना संभव नहीं है. इसलिए कोई दूसरा विद्यालय जिसका नामकरण नहीं हुआ है, उस विद्यालय का नाम शहीद शंभु के नाम पर रखने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि शिक्षा समिति, स्थानीय प्रबुद्ध जनों व अन्य समाज के लोगों के साथ एक बैठक के बाद ही प्रस्ताव लेकर सर्वसम्मति से भेजा जायेगा. इस मामले में भूमिदाता बलदेव प्रसाद शुकदेव प्रसाद के परिजनों ने विद्यालय का नाम परिवर्तित नहीं करने की मांग की थी.
श्रदांजलि सभा में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगशहीद बीएसएफ जवान शंभु कुमार के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. मौके पर सीओ चंद्र कुमार, भूमिदाता के परिजन गंगा पोद्दार, संजीव देव, आशुतोष उर्फ मोनू पोद्दार, राजेश पोद्दार, आलोक देव, दिनेश पोद्दार, दीपक देव, अधिवक्ता प्रद्युम्न ओझा, अंगद ठाकुर, गुलाब चौधरी, गोपाल कृष्ण यादव, राजद अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो सगीर, जन अधिकार पार्टी नगर अध्यक्ष अमरदीप पासवान, प्रमोद झा, रूपक गुहा, बालेश्वर सिंह, विद्यालय प्रधानाध्यापक नंद कुमार यादव, शिक्षक मो शमीम, शोभा रानी, अरविंद कुमार, अनुज सिंह, योगानंद यादव, रविशंकर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, नीतू सिंह, आकाश सिंह, कुमारी रेखा, मनोज कुमार, वीणा कुमारी, मनोज कुमार शर्मा, विनोद शंकर भारती, मो अख्तर आलम समेत स्कूल के बच्चे उपस्थित थे.