बरारी : काढ़ागोला रेलवे स्टेशन बरंडी नदी रेल पूल के निकट रेलवे क्रांसिंग करते दहियार (दुध विक्रेता) मनराज यादव 30 वर्ष ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. जवान बेटे की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. जानकारी के अनुसार मनराज यादव तीन साथी दहियार के साथ सुबह दूध लाने जा रहा था. बरंडी नदी रेल पूल के पास एक ओर से ट्रेन आते देख दूसरी ओर से भी ट्रेन आने का आवाज सुनते ही तीन लोग तो बच गये.
लेकिन मनराज निकल नही पाया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे मनराज की मौत मौके पर हो गयी. तीनों को हल्की चोटें आयी है. दो साइकिल चकनाचूर हो गया. मृतक बरारी प्रखंड के गुरुमेला पंचायत के सीजटोला का रहनेवाला है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया राकेश कुमार, सरपंच श्याम यादव, समिति सदस्य, प्रमुख रजनी कुमारी, समाजसेवी विजय साह आदि घटना से मर्माहत हो पारिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.