13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राणा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश

राणा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश मनिहारी. मनिहारी थाना के कुमारीपुर स्थित बैरगाछी में पिछले 24 जून को भूमि विवाद में राणा प्रताप सिंह की हत्या के बाद आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से परिजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश है. मृत युवक के भाई राकेश कुमार सिंह […]

राणा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश मनिहारी. मनिहारी थाना के कुमारीपुर स्थित बैरगाछी में पिछले 24 जून को भूमि विवाद में राणा प्रताप सिंह की हत्या के बाद आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से परिजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश है. मृत युवक के भाई राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भाई की हत्या के बाद 33 नामजद व अन्य 100 पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मेरे भाई की सामूहिक रूप से हत्या की गयी थी. हत्यारे खुलेआम घूम रहे है. मेरे पिता अशोक सिंह सहित अन्य परिजनों पर जान का खतरा है. मेरे घर बैरगाछी में घर पर लूटपाट की गयी. उसकी प्राथमिकी भी मनिहारी थाने में दर्ज करायी है. हम लोग भय से बैरगाछी नहीं जा पा रहे हैं. लोक शिकायत निवारण में आॅनलाइन हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की है. इसमें लोक निवारण पदाधिकारी ने मुझे अपना पक्ष रखने के लिए 14 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. राकेश सिंह ने मांग की है कि मेरे भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द हो. इस मामले में एक आरोपी छोटू मूर्मू काे उसी दिन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.कहते हैं एएसपी एएसपी सह मनिहारी एसडीपीओ विशाल शर्मा ने बताया कि घटना के दिन एक आरोपी छोटू मुर्मू की गिरफ्तारी हुई थी. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. जल्द उनकी भी गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें